Updated on: 27 October, 2024 08:08 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सूरत के उधना स्टेशन के बाहर सड़क पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. अंदर भी यात्रियों की भारी भीड़ थी.
उधना स्टेशन के बाहर भीड़ (तस्वीर: सोशल मीडिया)
दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही देशभर की एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. फिलहाल कुछ ऐसा ही नजारा गुजरात के सूरत से रवाना होने वाली ट्रेनों में देखने को मिला. सूरत से उत्तर भारत तक ट्रेन से यात्रा करने के लिए उधना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई. सूरत के उधना स्टेशन के बाहर सड़क पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. उधना रेलवे स्टेशन के अंदर भी यात्रियों की भारी भीड़ थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ट्रेन में तैनात सुरक्षाकर्मियों को यात्रियों को बैठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जवानों ने लाठियां भांजीं. सूरत उधना इलाके की सड़कों पर जो भीड़ दिख रही है, वह किसी चुनावी रैली के लिए नहीं बल्कि ट्रेन में चढ़ने के लिए आई है. सूरत से उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में इन स्टेशनों पर पहुंचते दिख रहे हैं. उधना स्टेशन के बाहर सड़क पर यात्रियों की करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है. इन यात्रियों से बात करने पर पता चला कि ये लोग सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए देर रात से ही लाइन में लग गए थे.
स्टेशन का पार्किंग एरिया भी यात्रियों से भरा नजर आ रहा है. यहां मौजूद यात्रियों ने बताया कि वे सुबह दो बजे, दोपहर 12 बजे और रात 10 बजे से स्टेशन पर कतार में लगे हैं. सूरत उधना स्टेशन पर यात्रियों को लाइन में खड़े होकर ट्रेन तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. कई सुरक्षाकर्मी यात्रियों को डंडों से पीटते भी दिखे. जो हाल रेलवे स्टेशन के बाहर था वही हाल रेलवे स्टेशन के अंदर और ट्रेन के अंदर भी था. 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोग ट्रेन में प्रवेश कर पाए हैं. कई बार रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के बीच विवाद, बहस और मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं.
आज दोपहर दिवाली की छुट्टियों के लिए गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों के बीच हुई भगदड़ में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जब बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 22921 प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो कई यात्री पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े. ट्रेन के जनरल डिब्बे में चढ़ने के लिए यात्रियों ने योजनाबद्ध तरीके से धक्का-मुक्की की. अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि भागने का कारण क्या था. सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन जनरल कोच के साथ चलती है. यह भी बताया गया है कि ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो उसकी रफ्तार तेज थी और इस बार लोगों ने उसमें चढ़ने की कोशिश की तो भगदड़ मच गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT