Updated on: 04 March, 2025 05:14 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उद्गाता ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई, जब छात्र ने हमला कर दिया.
प्रतीकात्मक छवि
ओडिशा के जगतसिंहपुर में एक 21 वर्षीय कॉलेज छात्र ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी, क्योंकि वे उसके ऑनलाइन गेम खेलने का विरोध कर रहे थे. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उद्गाता ने बताया कि यह घटना जगतसिंहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के जयबाड़ा सेठी साही में सुबह करीब 3 बजे हुई, जब छात्र ने अपने पिता, माता और बहन के सिर पर पत्थरों या किसी अन्य कठोर वस्तु से हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक जगतसिंहपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभास साहू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सूर्यकांत सेठी अपने माता-पिता और बहन से इस बात से नाराज था कि वे "उसके मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने का विरोध कर रहे थे." मृतकों की पहचान प्रशांत सेठी उर्फ कालिया (65), उसकी पत्नी कनकलता (62) और बेटी रोजलिन (25) के रूप में हुई है.
एसपी ने बताया, "घटना के बाद सूर्यकांत सेठी गांव के पास छिप गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया." रिपोर्ट के अनुसार उद्गाता ने कहा कि युवक को मानसिक समस्या होने का संदेह है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में एक पुलिस दल और एक वैज्ञानिक दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की.
इस बीच ओडिशा के नबरंगपुर में एक महीने के बच्चे को करीब 40 बार लोहे की गर्म छड़ से दागा गया, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बच्चा जिले के चंदहांडी ब्लॉक के गंभारीगुडा पंचायत के फुंडेलपाड़ा गांव का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT