Updated on: 07 May, 2025 08:41 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने `ऑपरेशन सिंदूर` चलाकर पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा.
भारतीय सेना ने एक्स पर एक तस्वीर (ऊपर) के साथ एक पोस्ट साझा की और लिखा, "न्याय हुआ." Pic/X
22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. यह कार्रवाई पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी शिविरों पर केंद्रित रही. इस सर्जिकल ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया था, जिसे भारत सरकार ने अत्यंत निंदनीय और बर्बर बताया. इसके जवाब में भारतीय सेना ने सीमापार आतंकी ढांचे को खत्म करने के उद्देश्य से यह सुनियोजित और संतुलित सैन्य कार्रवाई की.
India has launched #OperationSindoor, a precise and restrained response to the barbaric #PahalgamTerrorAttack that claimed 26 lives, including one Nepali citizen. Focused strikes were carried out on nine #terrorist infrastructure sites in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and…
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 6, 2025
रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `एक्स` पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत ने संयम और संतुलन का प्रदर्शन करते हुए यह ऑपरेशन चलाया है. बयान के मुताबिक, “ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एक सटीक और अनुशासित प्रतिक्रिया है. पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ढांचों पर निशाना साधा गया. खास बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को इस हमले में निशाना नहीं बनाया गया, जो भारत की रणनीतिक सोच और गैर-उकसावे की नीति को दर्शाता है.”
सरकार के अनुसार, इस ऑपरेशन के तहत उन ठिकानों को निशाना बनाया गया जहां से भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी. इन स्थलों पर आतंकी प्रशिक्षण और हथियारों की आपूर्ति की जाती थी.
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
एक अन्य आधिकारिक बयान में बताया गया, “हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और बढ़ावा न देने वाली रही है. यह ऑपरेशन हमारे संकल्प को दर्शाता है कि हम अपने नागरिकों की हत्या के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं.”
भारतीय सेना ने `एक्स` पर एक और पोस्ट में लिखा, “न्याय हुआ.” साथ ही यह भी बताया गया कि पाकिस्तान ने भीमबर गली क्षेत्र में गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय सेना ने उपयुक्त जवाब दिया है.
`ऑपरेशन सिंदूर` इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन रणनीतिक रूप से संतुलित और संयमित तरीके से.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT