Updated on: 04 November, 2024 08:47 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-29 सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
छवि: सोशल मीडिया
भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है. प्रारंभिक खबर सामने आई है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. साथ ही अब इस विमान हादसे को लेकर विशेष जांच की गई है. भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-29 सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उड़ान भरते वक्त विमान में अचानक आग लग गई. जिसके बाद वह आग का गोला बन कर एक खेत में जा गिरा. हादसे के वक्त विमान में दो पायलट बैठे थे. आग लगने के कुछ ही सेकंड के भीतर पायलट और सह-पायलट दोनों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पायलट और सह-पायलट दुर्घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर पैराशूट से नीचे उतरे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान नियमित अभ्यास के लिए पंजाब के आदमपुर से आगरा जा रहा था. हादसे के बाद यह आगरा के पास कागारौल के सोंगा गांव के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. इस विमान दुर्घटना का वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें दुर्घटना के बाद विमान में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. मिग-29 क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है.
आगरा में सेना के #PlaneCrash ?#Agra में सेना का विमान क्रैश हो गया, जिसमें जमीन पर गिरते ही आग लग गई।
— malesh jasnathi (@MJasnathi1979) November 4, 2024
पायलट और उसके साथी ने कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों विमान से लगभग 2 किलोमीटर दूर सुरक्षित मिले।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं।? pic.twitter.com/UM3eyHYFca
वीडियो में लोगों को जलते हुए विमान के आसपास इकट्ठा होते देखा जा सकता है. इस बीच कुछ लोग विमान के टुकड़े उठाते भी नजर आ रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही सेना के वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा अधिकारी और डीएम मौके पर पहुंच गए हैं. मिग-29 रूस में निर्मित एक हाईटेक फाइटर जेट है. मिग-29 को अमेरिका के सहयोगी देश नाटो में फॉकराम के नाम से जाना जाता है. भारत में इसे `बाज़` कहा जाता है.
इसे आधिकारिक तौर पर वर्ष 1987 से भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त फाइटर जेट मिग-29 यूपीजी का अपग्रेडेड वर्जन था. हालांकि, मिग-29 फाइटर जेट के क्रैश होने की यह दूसरी घटना है, जिसकी अब सेना सख्ती से जांच कर रही है. पिछले दो महीनों में दुर्घटनाग्रस्त होने वाला यह दूसरा मिग-29 विमान है. सितंबर 2024 की शुरुआत में, एक नियमित रात्रि उड़ान के दौरान, मिग-29 में राजस्थान के बाड़मेर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, पायलट ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT