Updated on: 30 August, 2024 04:31 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
राजस्थान के जयपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. 14 महीने पहले अगवा हुए बच्चे किडनैप से कदर लगाव हो गया कि वह अपने किडनैपर से ही लिपट कर रोने लगा. बच्चे को बिलख बिलख कर रोता देख किडनैपर की आंखों में भी आंसू आ गए.
प्रतिकात्मक तस्वीर
राजस्थान के जयपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. 14 महीने पहले अगवा हुए बच्चे किडनैप से कदर लगाव हो गया कि वह अपने किडनैपर से ही लिपट कर रोने लगा. बच्चे को बिलख बिलख कर रोता देख किडनैपर की आंखों में भी आंसू आ गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसके बाद आरोपी भी रो पड़ा. पुलिस जबरदस्ती बच्चे को आरोपी से छुड़ाकर उसकी मां के पास ले गई और बच्चा रोता रहा.
14 महीने तक बच्चे का रखा ख्याल
बच्चा करीब 14 महीने तक किडनैपर के पास था. उसे नुकसान पहुंचाने के बजाय किडनैपर से ऐसा लगाव हो गया कि उससे छोड़ने को तैयार ही नहीं हुआ.
आरोपी का नाम तनुज चाहर के तौर पर हुआ. वह उत्तर प्रदेश का हेड कॉन्सटेबल बताया जा रहा है. आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया.
क्या है पूरा मामला
14 जून 2023 को 11 महीने के बच्चे का अपहरण किया था. बच्चे का नाम कुक्कू उर्फ पृथ्वी है. आरोपी तनुज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पृथ्वी को किडनैप किया. आरोपी को तब से पुलिस पकड़ने की कोशिश कर रही है. बच्चा 14 महीने तक किडनैपर के पास रहा.
पुलिस भी भेस बदलकर आरोपी की कुटिया तक पहुंच गई. हालांकि आरोपी को इसकी भनक लग गई थी, जिसके चलते वह बच्चे को गोदी में उठाकर खेत में भाग गया. पुलिस ने उसका पीछा किया और 27 अगस्त को उसे बच्चे के साथ पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी को जयपुर ले आई. बच्चे के मां बाप को पता चला तो वो भी थाने पहुंच गए. जब पुलिस ने बच्चे को मां बाप सौंपने की कोशिश की तो बच्चा अपने ही किडनैपर से लिपटकर रोने लगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT