Updated on: 19 February, 2024 03:37 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर कमलनाथ इन दिनों चर्चा में हैं. कमलनाथ ने इन्हीं अटकलों के बीच अपनी टीम से बात की. इस बैठक के बाद मनोज मालवे ने कहा कि कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस को दिया है.
सीएम कमलनाथ.
कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर कमलनाथ इन दिनों चर्चा में हैं. कमलनाथ ने इन्हीं अटकलों के बीच अपनी टीम से बात की. इस बैठक के बाद मनोज मालवे ने कहा कि कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस को दिया है. पूरा जीवन कांग्रेस की उन्नति के लिए दिया है, वह बीजेपी में कैसे जा सकते हैं और कांग्रेस कैसे छोड़ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमलनाथ के आवास पर दो घंटे तक बैठक हुई. इस बैठक में कई कार्यकर्ता शामिल रहे. बैठक के बाद तिरुपति कनकिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि कमलनाथ ने मीटिंग में साफ तौर पर कहा कि कल भी कांग्रेस थे आज भी कांग्रेसी हैं और ताउम्र कांग्रेसी ही रहेंगे.
कमल नाथ के साथ साथ उनके बेटे नकुल नाथ के कांग्रेस छोड़ने की जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उसको लेकर भी कार्यकर्ताओं ने अपना पक्ष रखा है.नकुलनाथ को लेकर कहा कि जब पिता नहीं जाएंगे तो बेटा उन्हें छोड़कर कहां जाएगा.
दरअसल, कमलनाथ के बागी तेवर देखते हुए कांग्रेस की टेंशन कुछ बढ़ गई है. इसके चलते लोकसभी इलेक्शन से पहले यह बैठक बुलाई गई.मीटिंग में विधायकों ने जानने की कोशिश की कि अगर कमलनाथ पार्टी से अलग हो जाएंगे तो विधायकों का इसमें क्या मत है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT