Updated on: 13 August, 2024 01:37 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद पूरे देश में डॉक्टर्स के बीच आक्रोश का माहौल है. इसके चलते डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी है.
पूरे देश में चल रही है डॉक्टर्स की हड़ताल
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद पूरे देश में डॉक्टर्स के बीच आक्रोश का माहौल है. इसके चलते डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी है. कोई भी ओपीडी और इमरजेंसी में काम नहीं कर रहा है. वहीं, इस मामले में लगातार चौंकाने वाले कई खुलासे हो रहे हैं. (Kolkata Doctor Rape and murder case update)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वॉलिंटियर के रूप में काम करता था आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रेप मर्डर केस का आरोपी संजय रॉय अस्पताल कर्मचारी नहीं था. इसके बाद भी उस अस्पताल में देखा जाता था. आरोपी का नाम संजय रॉय है. कोलकाता पुलिस के साथ वॉलिंटियर के तौर पर काम करता था. ये वॉलिंटियर संविदा कर्मचारी होते हैं. यातायात प्रबंधन और आपदा प्रतिक्रिया के लिए पुलिस की सहायता के लिए भर्ती किए जाते हैं.
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी का वेतन 12 हजार मिलता था. रिपोर्ट्स की मानें तो रॉय 2019 में बतौर वॉलिंटियर कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह में शामिल हुआ. इसके बाद वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चला गया, जहां वह अस्पताल चौकी में चला गया. (Kolkata Doctor Rape and murder case update)
रिपोर्ट्स की मानें तो रॉय अस्पताल में एक रैकेट से जड़ा था, जो मरीजों के रिश्तेदारों से एडमिट कराने के लिए पैसा लेता था. वह मरीज के रिश्तेदारों से सरकारी अस्पताल में जगह न मिलने पर नर्सिंग होम में बिस्तर खोजने के लिए भी पैसे लेता था.
`चाहो तो फांसी पर लटका दो`
स्थानीय मीडिया की मानें तो पुलिस के पूछताछ शुरू करने पर ही उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने कहा कोई पछतावा नहीं दिखाया और बेपरवाही से कहा, “अगर तुम चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो.” पूछताछ में पता चला कि उसका फोन अश्लील कंटेट से भरा हुआ था.
आरोपी को अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे इमरजेंसी बिल्डिंग में घुसते देखा गया था. जब आरोपी बिल्डिंग में घुसा तो उसके गले में एक ब्लूटूथ हेडसेट था, जब वह वापस निकला तो उसके गले में वह हेडसेट नहीं था. उसी बिल्डिंग में पीड़िता का शव मिला था. ये ब्लूटूथ आरोपी के फोन से कनेक्ट था. (Kolkata Doctor Rape and murder case update)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT