Updated on: 16 May, 2024 01:54 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
अंतिम दर्शन के लिए कई बड़े नेताओं कमला बेनीवाल के घर पहुंचे थे.
राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव में कमला बेनीवाल का जन्म 12 जनवरी 1927 को हुआ था.
Kamla Beniwal Passes Away: राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री और दिग्गज नेताओं में से एक कमला बेनीवाल कांग्रेस के झंडे में लपेटकर ही अंतिम विदाई दी गई. उनका आज अंतिम संस्कार किया गया. कमला बेनीवाल ने निधन के बाद उनके आवास पर पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था. उनके अंतिम दर्शन के लिए कई बड़े नेताओं बेनीवाल ने घर पहुंचे थे. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कमला बेनीवाल को श्रद्धांजलि दी. एक्स पर उन्होंने लिखा, `महान स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ कमला बेनीवाल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. इस दुख के समय में सभी शोकसंतप्त परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण हमें सदा प्रेरित करती रहेंगी.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी का यह ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. आप भी नजर डाले-
महान स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ कमला बेनीवाल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2024
इस दुख के समय में सभी शोकसंतप्त परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। देश… pic.twitter.com/RYeurYlqYH
कमला बेनीवाल ने दुनिया को कहा अलविदा
राजधानी जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में कमला बेनीवाल ने अंतिम सांस ली. बुधवार को उनका निधन 97 साल की उम्र में हुआ. वह राजस्थान की पहली महिला मंत्री थीं. इसके साथ ही वह अपने करियर में सात बार विधायक के साथ-साथ गुजरात की राज्यपाल भी रह चुकी हैं. कांग्रेस के बड़े नेताओं में कमला बेनीवाल की गिनती होती है. उन्होंने गुजरात के अलावा, त्रिपुरा और मिजोरम के राज्यपाल के तौर पर जिम्मेदारी निभाई है. गुजरात में राज्यपाल बनने के दौरान कमला लगातार सुर्खियों में थी.
राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव में कमला बेनीवाल का जन्म 12 जनवरी 1927 को हुआ था. इकोनॉमी की पढ़ाई के अलावा उन्होंने हिस्ट्री में एमए किया. `भारत छोड़ो` आंदोलन में कमला बेनीवाल ने 11 साल की उम्र में हिस्सा लिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT