Updated on: 23 November, 2024 08:13 PM IST | Mumbai
Maharashtra Election 2024 results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में महायुति ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया है
X/Pics, Sunil Tatkare
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, और इस बार महायुति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. बीजेपी 33 सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि महायुति के अन्य प्रमुख घटक, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 सीटों और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस करारी हार से महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने इस अवसर पर राज्य के नागरिकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पार्टी की सफलता को शिव, शाहू, फुले और आंबेडकर के विचारों पर आधारित एनसीपी की व्यापक भूमिका का परिणाम बताया. उन्होंने राज्य के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और पार्टी को समर्थन देने के लिए जनता का धन्यवाद किया.
सुनील तटकरे ने अपने ट्वीट में विशेष रूप से महिलाओं की भूमिका की सराहना की. उन्होंने इसे महिलाओं के सम्मान और विजय का प्रतीक बताते हुए कहा कि `गुलाबी` रंग राज्य में बड़े उत्साह के साथ महिलाओं की जीत का प्रतीक बन गया है. तटकरे ने कहा, "यह सफलता न केवल राज्य की जनता की है, बल्कि एनसीपी के सभी पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है."
महाराष्ट्राचे मनःपूर्वक आभार!
— Sunil Tatkare (@SunilTatkare) November 23, 2024
महाराष्ट्राच्या सर्वांगीण विकासाचा ध्यास घेऊन शिव-शाहू-फुले-आंबेडकर यांच्या विचारांवर चालत सर्वसमावेशक भूमिकेतुन काम करणाऱ्या राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीच्या नेत्रदीपक यशासाठी मतदानरुपी आशीर्वाद दिल्याबद्दल राज्यातील तमाम नागरिकांचे मनःपूर्वक आभार.… pic.twitter.com/Asa7AME93c
इस ऐतिहासिक जीत के साथ, एनसीपी ने यह स्पष्ट किया है कि वह जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने और महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. तटकरे ने भरोसा जताया कि यह जीत राज्य के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT