Updated on: 18 November, 2024 07:58 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सांगली के 282 विधानसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र टेलर कल्याण संघ ने हीराबाग कॉर्नर पर रैली आयोजित की, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार जयश्री मदनभाऊ पाटिल को सैकड़ों प्रमुख नेताओं का समर्थन मिला.
रैली में जयश्री मदनभाऊ पाटिल ने भारी मतों से निर्वाचित होने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल में क्षेत्र की समस्याओं और बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी.
Maharashtra Tailor Welfare Association rally in Sangli: सांगली के 282 विधानसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र राज्य टेलर कल्याण संघ के तत्वावधान में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसवराज उर्फ रजनीकांत पाटिल और सांगली के निर्दलीय उम्मीदवार जयश्री मदनभाऊ पाटिल ने किया. इस आयोजन में सांगली जिले के सैकड़ों दर्जी बंधु हीराबाग कॉर्नर पर एकत्रित हुए और रैली में सक्रिय भागीदारी दिखाई. रैली को सांसद विशाल दादा पाटिल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतीक दादा पाटिल, युवा नेता जितेश भैया कदम, शिवसेना जिला संगठक दिगंबर जाधव, और प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाटिल जैसे प्रमुख नेताओं का समर्थन प्राप्त हुआ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रैली में जयश्री मदनभाऊ पाटिल ने भारी मतों से निर्वाचित होने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल में क्षेत्र की समस्याओं और बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी. उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि उनका नेतृत्व क्षेत्र की प्रगति और विकास के लिए काम करेगा.
इस आयोजन में संघ के सचिव शशिकांत कोपार्डे, सांगली शहर अध्यक्ष शहबाज भाई जारी, उपाध्यक्ष श्रीशैल्या सालुंखे, महिला विभाग अध्यक्ष संजय तेली, सचिव संदीप टिकारे, कोषाध्यक्ष आशीष करमुसे, निदेशक शंकर फोंडे, नितिन फुटानेकर, सचिन बुरांडे, महिला निदेशक कल्याणी खाडिलकर, गीता सुतार, विद्या जाधव, अनीसा निपाने और निकिता सोलंके सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इन सभी ने आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया और रैली में उपस्थित जनता का समर्थन जुटाने का प्रयास किया.
रैली में जयश्री मदनभाऊ पाटिल ने सभी समर्थकों और जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका समर्थन ही उनके लिए प्रेरणा है. यह रैली सांगली जिले के टेलर समुदाय के लिए एकजुटता और सशक्तिकरण का प्रतीक बनी. कार्यक्रम में शामिल हुए नेताओं और समुदाय के प्रतिनिधियों ने जयश्री पाटिल की उम्मीदवारी के प्रति विश्वास जताते हुए उनके समर्थन में प्रतिबद्धता दिखाई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT