Updated on: 23 November, 2024 08:08 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसमें बीजेपी ने 130 से अधिक सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया.
दिलीप शिंदे ने बताया कि इस चुनाव में भाजपा ने विशेष रूप से दलित और अंबेडकरी समाज को जागरूक करने के लिए ठोस प्रयास किए.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं, और इस बार महायुति ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए भारी अंतर से जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस चुनाव में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 130 से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल की है. महायुति की इस जीत ने राज्य की राजनीति में नया अध्याय लिख दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप शिंदे ने इस बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दलित समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी और महायुति को वोट देकर जो समर्थन दिया है, उसके लिए हम अंबेडकरी भाइयों का आभार व्यक्त करते हैं. विपक्षी दलों ने हमेशा की तरह इस बार भी गलत प्रचार किया और दलित समुदाय को भ्रमित करने का प्रयास किया. लेकिन इस बार हमने इस प्रचार को नाकाम कर दिया."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दलित समुदाय तक पहुंचने के प्रयास
दिलीप शिंदे ने बताया कि इस चुनाव में भाजपा ने विशेष रूप से दलित और अंबेडकरी समाज को जागरूक करने के लिए ठोस प्रयास किए. उन्होंने कहा कि सोलापुर जिले के ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों समेत महाराष्ट्र भर में भाजपा के अंबेडकरी नेताओं को संगठित किया गया. संविधान जागरूकता यात्रा और घर-घर जाकर की गई जनसंपर्क गतिविधियों के जरिए लोगों को यह संदेश दिया गया कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के प्रति प्रतिबद्ध है और उसका हर कदम बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों का पालन करता है.
प्रधानमंत्री और उप मुख्यमंत्री की अपील
शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उन वक्तव्यों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बार-बार कहा कि "बाबा साहेब के संविधान को कोई छू नहीं सकता. संविधान हमारी आत्मा है." इस संदेश को जनता के बीच पहुंचाने के लिए भाजपा ने विभिन्न स्थानों पर सेमिनार, व्याख्यान, और छोटी सभाएं आयोजित कीं. इन कार्यक्रमों में संविधान की अहमियत को समझाते हुए लोगों को विपक्ष के झूठे प्रचार से बचने की अपील की गई.
सोलापुर में महायुति का जलवा
शिंदे ने बताया कि सोलापुर जिले में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया. यहां के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवार बड़ी संख्या में निर्वाचित हुए. यह केवल भाजपा की नीति और प्रयासों का ही नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और समर्थन का भी प्रमाण है. सोलापुर समेत महाराष्ट्र के कई निर्वाचन क्षेत्रों में दलित समुदाय ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
नई दिशा की ओर महाराष्ट्र
दिलीप शिंदे ने अंत में कहा, "यह जीत केवल भाजपा की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के हर नागरिक की जीत है, जो विकास, संविधान और समानता में विश्वास रखता है. बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं."
ADVERTISEMENT