Updated on: 10 November, 2024 04:38 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
खड़गे ने आगे कहा कि इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाना किसानों, युवाओं और महिलाओं के हित में होगा,
राहुल गांधी पर नक्सलवाद का आरोप लगाए जाने पर खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की.
महाविकास अघाड़ी (MVA) ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र हमेशा से विविध जाति और धर्म के लोगों के लिए रोजगार, उत्पादन और निवेश का केंद्र रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देशभर से लोग अपने सपने लेकर मुंबई आते हैं, जहां उन्हें अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलता है. खड़गे ने महाराष्ट्र के सामाजिक परिवर्तन में अग्रणी भूमिका की प्रशंसा करते हुए इसे देश के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव केवल राज्य का नहीं बल्कि पूरे देश के भविष्य को प्रभावित करने वाला चुनाव है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
खड़गे ने आगे कहा कि इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाना किसानों, युवाओं और महिलाओं के हित में होगा. उन्होंने भाजपा सरकार को ‘बॉक्स सरकार’ बताते हुए सत्ता से उखाड़ने और महाविकास अघाड़ी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
खड़गे ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2,000 रुपये देने की घोषणा की थी, तो प्रधानमंत्री ने इसका मजाक उड़ाया था. लेकिन अब वही भाजपा सरकार महाराष्ट्र में 1,500 रुपये की योजना लेकर आई है. खड़गे ने इसे कांग्रेस की योजना की नकल करार दिया.
राहुल गांधी पर नक्सलवाद का आरोप लगाए जाने पर खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने एक तस्वीर का हवाला दिया जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल रंग का संविधान भेंट किया था. इस उदाहरण से खड़गे ने भाजपा और प्रधानमंत्री की कांग्रेस पर की गई आलोचना को दोहरे मापदंड के रूप में प्रस्तुत किया. खड़गे ने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा कांग्रेस की नीतियों और योजनाओं की नकल यह साबित करती है कि भाजपा के पास अपनी मौलिक योजनाओं का अभाव है.
LIVE: Unveiling of Maha Vikas Aghadi (MVA) Manifesto
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 10, 2024
?Mumbai, Maharashtra
https://t.co/oKpDfEnjlB
महा विकास अघाड़ी के घोषणा पत्र के विमोचन के मौके पर खड़गे ने भाजपा के खिलाफ जनसमर्थन जुटाने की अपील की और कहा कि महाराष्ट्र की जनता, खासकर किसान, युवा और महिलाएं, एक नई सरकार की जरूरत महसूस कर रही हैं जो उनके हितों की रक्षा कर सके. उन्होंने महाविकास अघाड़ी को सत्ता में लाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह परिवर्तन महाराष्ट्र और देश दोनों के लिए आवश्यक है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT