Updated on: 23 August, 2024 10:00 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
मनसे की चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं, और अब तक राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है.
X/Pics
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की राजनीति में सक्रियता बढ़ रही है, और आगामी चुनावों में उनकी पार्टी की रणनीति को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. यह बताया जा रहा है कि मनसे की ओर से लगभग 250 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे जा सकते हैं. इस कारण मनसे भी इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मनसे की चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं, और अब तक राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस समय, राज ठाकरे विदर्भ दौरे पर हैं, और उन्होंने चंद्रपुर और राजुरा विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने अब तक विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. चंद्रपुर विधानसभा के लिए मनदीप रोडे को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि राजुरा विधानसभा से सचिन भोंयार को टिकट दिया गया है. देखें वीडियो-
VIDEO | राज ठाकरे चंद्रपुरात, उमेदवारी जाहीर करताच मनसैनिक आपआपसात भिडले#RajThackeray #MNS #MaharashtraTimes pic.twitter.com/ATimojH5XP
— Maharashtra Times (@mataonline) August 22, 2024
हालांकि, राज ठाकरे द्वारा इन उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही चंद्रपुर में मनसे कार्यकर्ताओं के बीच टकराव देखने को मिला. इस टकराव ने दोनों गुटों के बीच बड़े विवाद को जन्म दिया. चंद्रपुर में सचिन भोंयार की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले चंद्रप्रकाश बोरकर के समर्थकों और भोंयार के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया. समर्थकों के बीच हुई इस भिड़ंत के बाद स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. यह घटना चुनाव से पहले मनसे के लिए एक गंभीर चुनौती के रूप में उभर सकती है, क्योंकि पार्टी के भीतर इस तरह के मतभेद चुनावी सफलता को प्रभावित कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT