ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > List of Most Expensive Cities in World: महंगाई के मामले में भारत का नंबर वन शहर है मुंबई, दुनिया का सबसे महंगा शहर हांगकांग

List of Most Expensive Cities in World: महंगाई के मामले में भारत का नंबर वन शहर है मुंबई, दुनिया का सबसे महंगा शहर हांगकांग

Updated on: 18 June, 2024 11:20 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

मायानगरी मुंबई को लेकर एक अहम बात सामने आई है. दूसरे शहरों के मुकाबले मुंबई भारत का सबसे महंगा शहर है. दुनिया में सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में हांगकांग पहले नंबर पर है.

मुंबई का विक्टोरिया टर्मिनस. (फोटो/आइस्टॉक)

मुंबई का विक्टोरिया टर्मिनस. (फोटो/आइस्टॉक)

List of Most Expensive Cities in World: मायानगरी मुंबई को लेकर एक अहम बात सामने आई है. दूसरे शहरों के मुकाबले मुंबई भारत का सबसे महंगा शहर है. कॉस्ट ऑफ लिविंग 2024 की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में पर्सनल केयर, बिजली, यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन और किराया बहुत ही अधिक है. ऐसा हम नहीं कह रहे, ये बात सामने आई है ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंसी मर्सर के सर्वे में.

जानिए क्या कहता है सर्वे


ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंसी मर्सर सर्वे के अनुसार देश के सबसे महंगे शहरों में मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरू शामिल हैं. इस साल मुंबई ने 11वें पायदान पर छलांग लगाई है लेकिन दुनिया में टॉप 100 शहरों में इस शहर का नाम नहीं है. ग्लोबल लेवल पर कॉस्ट ऑफ लिविंग के हिसाब से टॉप 5 शहरों में कोई चेंज नहीं है. पहले नंबर है हांग कांग, इसके बाद सिंगापुर, ज्यूरिख, जिनेवा, बेसल, बर्न, न्यूयॉर्क सिटी, आठवें नंबर पर लंदन, नवें पर नासाउ, दसवें नंबर लॉस एंजिल्स हैं. दुबई का स्थान 15 नंबर पर है. इस सर्वे में ज्यादातर महंगे शहरों में अमेरिका के शहर शामिल किए गए हैं.


मुंबई शहर में बढ़ा है किराया

मुंबई वैसे ही रहने के मामले में महंगा है. इसमें 6-8 प्रतिशत की बढोत्तरी भी हुई है. दिल्ली में मकान के किराए में 12-15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. यहां बिजली भी बहुत महंगी है.


आपको बता दें कि हांगकांग में एक बेडरूम के अपार्टमेंट के ले लगभग 4 लाख रुपये तक किराया देना पड़ता है. शहर के बाहरी इलाके में 1.15 लाख से 2.75 लाख रुपये तक किराया देना पड़ता है. ये डॉलर में 20,000 से 35,000 डॉलर तक होता है.

किस शहर में क्या महंगा और क्या सस्ता

- दिल्ली शहर में घरों के किराए में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है. 12-15 प्रतिशत ये इजाफा दर्ज किया गया है.

- मुंबई में ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट, ऑटोमोबाइल, ऑटो पार्ट्स भी काफी महंगे हैं.

- कोलकाता ममें दूध के प्रोडक्ट्स समेत तेल और फल सब्जियां सस्ती हैं.

- दिल्ली में शराब और तम्बाकू प्रोडक्ट सस्ते हैं.

 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK