Updated on: 10 September, 2024 01:13 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
सुषमा अंधारे ने आरोप लगाया कि हादसे के वक्त संकेत बावनकुले ऑडी कार में मौजूद थे.
X/Pics, Sushma Andhare
शिवसेना (ठाकरे गुट) की उपनेता सुषमा अंधारे ने नागपुर हिट एंड रन मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस घटना से जुड़े अभियोजक जितेंद्र सोनकांबले की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इस मामले में जिस ऑडी कार का ज़िक्र किया जा रहा है, वह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संकेत बावनकुले व उसके साथियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुषमा अंधारे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट में कहा कि इस मामले में अभियोजक जितेंद्र सोनकांबले की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने जोर देकर कहा कि घटना के वक्त संकेत बावनकुले और उसके तीन साथी लाहौरी बार में शराब पी रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि बार और उसके आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को तुरंत पुलिस द्वारा जब्त किया जाना चाहिए, ताकि मामले की जांच में सही तथ्यों का पता चल सके.
नागपूर hit &run केसमधील फिर्यादी जितेंद्र सोनकांबळे यांची सुरक्षितता अतिमहत्त्वाची आहे.
— SushmaTai Andhare (@andharesushama) September 10, 2024
दुसरी महत्त्वाची बाब संकेत बावनकुळे आणि त्याचे 3 साथीदार ज्या लाहोरी बारमध्ये मद्यपान करत होते त्या बार आणि आसपासचे CCTV फुटेज तात्काळ हस्तगत करायला हवेत.
@Dev_Fadnavis @ShivSenaUBT_ pic.twitter.com/drjPbgNVB2
सुषमा अंधारे ने आरोप लगाया कि हादसे के वक्त संकेत बावनकुले ऑडी कार में मौजूद थे. सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अर्जुन हवेरे और रोहित चिंतामवार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस को शक है कि दुर्घटना के वक्त गाड़ी चलाने वाले नशे में थे, और यही कारण हो सकता है कि यह हादसा हुआ.
संकेत बावनकुळे वर गुन्हा कधी दाखल करणार? @cbawankule @Dev_Fadnavis @ShivSenaUBT_ @ShivsenaUBTComm pic.twitter.com/mM50hfQpIQ
— SushmaTai Andhare (@andharesushama) September 10, 2024
बता दें, इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. विपक्ष ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है और आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है. पुलिस की जांच जारी है, और सीसीटीवी फुटेज, बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग हो रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT