Updated on: 03 March, 2025 05:51 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बच्चा जिले के चंदहांडी ब्लॉक के गंभारीगुडा पंचायत के फुंडेलपाड़ा गांव का रहने वाला है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
ओडिशा के नबरंगपुर में एक महीने के बच्चे को करीब 40 बार लोहे की गर्म छड़ से दागा गया, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बच्चा जिले के चंदहांडी ब्लॉक के गंभारीगुडा पंचायत के फुंडेलपाड़ा गांव का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक नबरंगपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ. संतोष कुमार पांडा ने अस्पताल का दौरा किया और कहा कि बच्चे की हालत अब स्थिर है. उन्होंने कहा, "बच्चे के पेट और सिर पर करीब 30 से 40 दाग हैं. एक अंधविश्वास है कि अगर बच्चे को गर्म धातु से दागा जाए, तो वह सभी बीमारियों से ठीक हो जाता है."
डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को दस दिन पहले बुखार आया था और वह बहुत रो रहा था. रिपोर्ट के अनुसार परिवार के सदस्यों का मानना है कि बच्चे पर किसी बुरी आत्मा का साया है. सीडीएमओ ने बताया कि चिकित्सा सहायता लेने के बजाय परिवार ने उसे 30-40 बार गर्म धातु से दागा, इस विश्वास के साथ कि इससे वह ठीक हो जाएगा.
दागने के बाद जब बच्चा गंभीर रूप से बीमार हो गया, तो उसे उमरकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीडीएमओ ने बताया कि दूरदराज के इलाकों में इस तरह की प्रथा लंबे समय से चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने चंदाहांडी ब्लॉक पर ध्यान केंद्रित करने और लोगों में जागरूकता पैदा करने का फैसला किया है कि वे बच्चों को गर्म धातु से दागने के बजाय इलाज के लिए अस्पताल लेकर आएं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT