Updated on: 27 April, 2025 11:23 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एएनआई को दिए साक्षात्कार में 107 पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरों को निराधार बताया.
Devendra Fadnavis. File Pic
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का निर्देश दिया है. इस निर्णय के तहत महाराष्ट्र पुलिस को राज्य में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान और निगरानी के आदेश दिए गए हैं. हाल ही में महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 5023 पाकिस्तानी नागरिकों के होने का पता चला है. इनमें से 107 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि वे पुलिस की निगरानी से बाहर हैं, जिससे चिंता का माहौल बन गया था. इस खबर ने सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से हलचल मचाई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Pune | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "As Home Minister, I want to make it clear that the reports of 107 Pakistani citizens going missing are baseless and such misleading information should not be spread. I assure you that all the Pakistani citizens have been traced and… pic.twitter.com/OmtW5TyepZ
— ANI (@ANI) April 27, 2025
इसी पृष्ठभूमि में अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बयान दिया है. एएनआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में फडणवीस ने कहा, "गृह मंत्री के तौर पर मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि 107 पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं. ऐसी भ्रामक जानकारियां फैलाकर जनता में डर पैदा नहीं किया जाना चाहिए."
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगा लिया गया है और उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. उन्होंने कहा, "उचित कानूनी और प्रशासनिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कोई भी पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से भारत में नहीं रहेगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर वापस भेजा जाए."
फडणवीस ने यह भी कहा कि संभवतः आज शाम तक या फिर कल सुबह तक सभी पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौट जाएंगे. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें और अफवाहों से बचें.
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है और सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है. वहीं, विदेशी नागरिकों की निगरानी को लेकर भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT