Updated on: 01 September, 2024 05:06 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद राजीव रंजन को नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
नीतीश कुमार की फाइल फोटो
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के दलबदल को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने निजी कारणों के चलते पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद राजीव रंजन को जेडीयू का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पार्टी महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी. केसी त्यागी ने इस्तीफा देते हुए सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा और कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मुझे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से मुक्त कर दें क्योंकि मैं इस पद के साथ न्याय नहीं कर सकता. मैं अन्य कार्यों में शामिल रहूंगा.`
केसी त्यागी कई सालों तक सीएम नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके हैं. वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास लोगों में से हैं. 22 मई 2023 को अनुभवी केसी त्यागी को एक बार फिर सम्मान के साथ जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष पद पर शामिल किया गया. जब उन्हें दूसरी बार लाया गया, तो उन्हें विशेष सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया, लेकिन उन्हें मुख्यधारा में बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई, यह जिम्मेदारी अब उन्होंने छोड़ दी है.
केसी त्यागी एक ऐसा नाम है जिन्होंने कई मुद्दों पर अपना बयान दिया है. उन्होंने मोदी सरकार को एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया. खासकर केसी त्यागी का अग्निपथ योजना को लेकर दिया गया बयान यादगार है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. सेना में जो सुरक्षाकर्मी तैनात थे, जब अग्निवीर योजना शुरू की गई तो समाज के एक बड़े वर्ग में बहुत नाराजगी थी. मेरा मानना है कि उनके परिवार ने भी चुनाव का विरोध किया था. इस मुद्दे पर नये तरीके से सोचने की जरूरत है. अग्निवीर योजना को कांग्रेस ने आम चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया. कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि सत्ता में आने के बाद वह अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देगी. अग्निपथ योजना ही नहीं उन्होंने समान नागरिक संहिता और एक देश एक चुनाव पर भी अपना पक्ष रखा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT