होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > ऑपरेशन सिंदूर पर बोले बाबा रामदेव- `आतंकियों ने छीना सिंदूर, सेना ने लौटाया गरूर...`

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले बाबा रामदेव- `आतंकियों ने छीना सिंदूर, सेना ने लौटाया गरूर...`

Updated on: 07 May, 2025 11:32 AM IST | Mumbai

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर रात्रिकालीन मिसाइल हमला किया, जिसमें कई ठिकाने नष्ट कर दिए गए.

बाबा रामदेव ने PoK को भारत में मिलाने की भी मांग की और सेना की कार्रवाई को निर्णायक करार दिया

बाबा रामदेव ने PoK को भारत में मिलाने की भी मांग की और सेना की कार्रवाई को निर्णायक करार दिया

बीते मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को भारतीय सशस्त्र बलों ने `ऑपरेशन सिंदूर` को अंजाम देते हुए पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में मौजूद कई आतंकी ठिकानों पर रात्रिकालीन मिसाइल हमला किया. यह कड़ी कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें निर्दोष भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया गया था. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पहले से जुटाई गई खुफिया जानकारी के आधार पर यह सटीक हमला हुआ, जिसमें कई आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया गया.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम केवल एक सैन्य कार्रवाई का प्रतीक नहीं है, यह उस पीड़ा और प्रतिशोध की भावनात्मक अभिव्यक्ति है जो हर भारतीय के हृदय में उमड़ रही थी. इसका नाम ‘सिंदूर’ उन भारतीय महिलाओं के सम्मान और गौरव को समर्पित है, जिनके पति और बेटों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.


योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा और हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को छीना. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सशस्त्र बलों ने उन्हें ऐसा सबक सिखाया है जो वे कभी नहीं भूलेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि भारत रणनीतिक स्तर पर दूरदर्शिता दिखाए और पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वह दोबारा ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.”


इस सैन्य कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब केवल शब्दों में नहीं, बल्कि ठोस और प्रभावी कार्रवाइयों के माध्यम से अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. ऑपरेशन सिंदूर एक मजबूत संदेश है – भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की रक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है.

अब पूरे देश की निगाहें आगे की रणनीतिक दिशा पर टिकी हैं – क्या यह केवल जवाबी कार्रवाई थी या एक दीर्घकालीन नीति की शुरुआत? एक बात स्पष्ट है – भारत अब निर्णायक मुद्रा में है.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK