Updated on: 07 February, 2024 06:54 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अरविंद केजरीवाल को बड़ा कोर्ट का बड़ा झटका लगा है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पांच नोटिसों को नज़रअंदाज करने के बाद ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
अरविंद केजरीवाल (फ़ाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल को बड़ा कोर्ट का बड़ा झटका लगा है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पांच नोटिसों को नज़रअंदाज करने के बाद ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ईडी की शिकायत के बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तलब किया है. शराब उत्पाद शुल्क नीति घोटाले को लेकर ई़डी ने पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा था, जिसे अरविंद केजरीवाल ने बार बार अनदेखा कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
न्यू एक्साइज पॉलीसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 5 समन भेजे थे, जिसे उन्होंने अनदेखा कर दिया. इसके बाद राउस एवेन्यू कोर्ट की ओर से अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया गया है. पार्टी की ओर से इस नोटिस को लेकर कहा गया कि वह कोर्ट के ऑर्डर का अध्ययन कर रहे हैं. कानून के मुताबिक इस पर कदम उठाया जाएगा. कोर्ट को बताएंगे कैसे ईडी के सभी समन गैरकानूनी थे.
ईडी ने कोर्ट को की ये शिकायतें-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT