ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > `लोग मोदी सरकार को विदाई देने का इरादा रखते हैं...` बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश

`लोग मोदी सरकार को विदाई देने का इरादा रखते हैं...` बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश

Updated on: 21 April, 2024 09:13 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

अमरावती में पत्रकारों से बात करते हुए जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

X/Pics

X/Pics

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश ने विश्वास जताया है कि नरेंद्र मोदी सरकार अब कुछ दिनों की मेहमान है और 4 जून के बाद देश में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. अमरावती में पत्रकारों से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 400 पार का नारा है डॉक्टर. बाबा साहब अंबेडकर का संविधान हटाकर आरएसएस और मोदी का संविधान लाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में इतना साफ़ कहने की हिम्मत नहीं है, इसलिए उनके बगलगीर संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. सामाजिक न्याय संविधान का मूल सिद्धांत है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शुरू से ही इसका विरोध करता रहा है. यह लोकसभा की लड़ाई एक विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस पार्टी और भारत अघाड़ी के सहयोगी दल मिलकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अजीत पवार, अशोक चव्हाण और प्रफुल्ल पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और आज वे उन्हें भाजपा की वॉशिंग मशीन से साफ कर रहे हैं। ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग विपक्ष के पीछे पड़े हैं और उन्हें धमका रहे हैं.

लोकसभा के पहले चरण में 102 सीटों पर हुए मतदान से साफ हो गया है कि ये बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार के आखिरी दिन हैं. जनता भाजपा के हथकंडों में न फंसे, जनता ने 10 साल के अन्याय का जवाब मतपेटी के माध्यम से दिया है. दक्षिण और मध्य भारत में बीजेपी का सूपड़ा साफ है और उत्तर और पूर्वी भारत में आधा और बाकी चरण में भी यही रुझान जारी रहेगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली गई और इस यात्रा से 5 न्याय और 25 गारंटी बने. इसमें मुख्य रूप से किसानों के लिए कर्ज माफी और एमएसपी कानून बनाने, केंद्र सरकार के 30 लाख खाली पदों को भरने, संविधान में संशोधन करके 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने, गरीब महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये देने जैसी महत्वपूर्ण गारंटी शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी इस गारंटी को देशभर के 8 करोड़ परिवारों तक पहुंचाएगी.



उन्होंने कहा, `पीएम मोदी इंटरव्यू और भाषणों में हर चीज पर बात करते हैं लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, चीनी आक्रमण पर बात नहीं करते. देश की जनता अब मोदी के जुमले पर विश्वास नहीं करेगी. 2003 में कांग्रेस पार्टी राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हार गई, लेकिन फिर 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन वाजपेयी सरकार को हराकर सत्ता में आई. जयराम रमेश ने यह भी विश्वास जताया कि इस बार भी 2004 का इतिहास दोहराया जाएगा. कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, अमरावती लोकसभा प्रत्याशी आ. बलवंत वानखेड़े, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिरुद्ध उर्फ ​​​​बबलू देशमुख, प्रवक्ता एड. दिलीप एडटकर, भैया पवार व अन्य उपस्थित थे.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK