Updated on: 07 December, 2024 04:46 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को देर रात एक अज्ञात कॉल से पीएम नरेंद्र मोदी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली.
X/Pics
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को हाल के दिनों में अभिनेता सलमान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी भरे कॉल और मैसेज की बाढ़ सी आ गई है. इसी क्रम में बीती रात एक और चौंकाने वाली कॉल और मैसेज कंट्रोल रूम को मिला, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कॉल मंगलवार रात करीब 2 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से आया. कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसके पास देश के अंदर एक फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाए जाने की सटीक जानकारी है. उसने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में आईएसआई से जुड़े कई लोग शामिल हैं, जो इन हथियारों का इस्तेमाल भारतीय सेना को निशाना बनाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने की योजना बना रहे हैं.
कॉल करने वाले ने दावा किया कि इस ऑपरेशन का मकसद देश की सुरक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाना है और उसने इस साजिश में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों की भागीदारी की भी संभावना जताई.
मुंबई पुलिस ने कॉल मिलने के तुरंत बाद इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित खुफिया एजेंसियों और राष्ट्रीय सुरक्षा विभागों को सतर्क कर दिया. साइबर सेल और आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की टीमों को इस कॉल की सत्यता और कॉलर की पहचान की जांच के लिए लगाया गया है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कॉल एक फर्जी नंबर से की गई थी, जिससे मामला और जटिल हो गया है. पुलिस तकनीकी सर्विलांस के जरिए कॉल करने वाले की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में कई बार अभिनेता सलमान खान और पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन इस बार साजिश की बात ने सुरक्षा एजेंसियों को ज्यादा सतर्क कर दिया है. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों को भी जांच में शामिल कर लिया गया है. पुलिस ने मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी है और सभी प्रमुख स्थानों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT