Updated on: 20 October, 2025 11:24 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम पणजी पहुँचे और गोवा तट से विमानवाहक पोत पर सवार हुए. पूरी यात्रा बेहद गोपनीय तरीके से की.
तस्वीर/पीटीआई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने इसे `आत्मनिर्भर भारत` का एक विशाल प्रतीक बताया. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम पणजी पहुँचे और गोवा तट से स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत पर सवार हुए. सूत्रों ने बताया कि पूरी यात्रा बेहद गोपनीय तरीके से की गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर, प्रधानमंत्री फ्लाइटडेक पर गए, जो मिग 29K लड़ाकू विमानों से घिरा हुआ था. उन्होंने विमानवाहक पोत के छोटे से रनवे पर दिन और रात दोनों समय मिग 29 लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने और उतरने का नज़ारा देखा. प्रधानमंत्री मोदी ने एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा, जहाँ भारतीय नौसेना के अधिकारियों और नाविकों ने विभिन्न देशभक्ति गीत गाए, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के उपलक्ष्य में उनके द्वारा विशेष रूप से लिखा गया एक गीत भी शामिल था. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस अनुभव से बहुत प्रभावित हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा खाना के दौरान नौसेना कर्मियों के परिवार के साथ रात्रि भोज किया. सोमवार सुबह, मोदी ने आईएनएस विक्रांत के डेक पर योग सत्र में भाग लिया और युद्धपोतों के शानदार स्टीमपास्ट और विमानों के फ्लाईपास्ट का भी अवलोकन किया.
उन्होंने नौसेना कर्मियों को एक प्रेरणादायक भाषण दिया और उन्हें मिठाइयाँ भी दीं. रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आईएनएस विक्रांत केवल एक युद्धपोत नहीं है. यह 21वीं सदी के भारत की कड़ी मेहनत, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का प्रमाण है." प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ब्रह्मोस का नाम कुछ लोगों के मन में डर पैदा करता है और अब कई देश इन मिसाइलों को खरीदने के इच्छुक हैं.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आईएनएस विक्रांत पर बिताई गई कल रात को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मैंने आप सभी में अपार ऊर्जा और उत्साह देखा. जब मैंने कल आपको देशभक्ति के गीत गाते हुए देखा, और जिस तरह से आपने अपने गीतों में ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, कोई भी शब्द उस अनुभव को पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर सकता जो एक जवान युद्ध के मैदान में खड़ा होकर महसूस करता है."
उन्होंने कहा, "मेरी दिवाली आपके बीच बिताकर खास रही है." रिपोर्ट के मुताबिक भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत, आईएनएस विक्रांत, देश की नौसेना की उपस्थिति को मज़बूत करने के लिए 2022 में नौसेना में शामिल किया गया. एक गतिशील शहर के रूप में वर्णित, आईएनएस विक्रांत भारत में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत है और रूसी प्लेटफ़ॉर्म पर निर्मित आईएनएस विक्रमादित्य के बाद भारत का दूसरा परिचालन विमानवाहक पोत भी है.प्रधानमंत्री 2014 से सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मना रहे हैं.
ADVERTISEMENT