Updated on: 30 August, 2024 08:51 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा, "मोदी कहते हैं कि मुझे ऊपरवाले ने भेजा है। तो क्या अब उनकी मूर्ति लगाकर पूजा करेंगे?"
X/Pics, Uddhav Thackeray
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से तीखी बयानबाजी देखने को मिली जब शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी आज पालघर में लगभग 76,000 करोड़ रुपये की वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखने के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि "मोदी जिस चीज को हाथ लगाते हैं, उसका सत्यानाश हो जाता है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तुमचं आयुष्य आणि तुमचा आत्मा विकू नका, प्रामाणिक रहा. pic.twitter.com/j9TuhYyHP9
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) August 29, 2024
उद्धव ठाकरे का यह बयान छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना के संदर्भ में आया, जिसमें उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "आठ महीनों में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति कैसे गिर सकती है? जहां मोदी जी हाथ लगाते हैं, वहां सत्यानाश हो जाता है." ठाकरे ने प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें मणिपुर के मुद्दे पर बोलने में काफी समय लगा, और अब वे बदलापुर और बंगाल के बारे में बात करेंगे.
ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा, "मोदी कहते हैं कि मुझे ऊपरवाले ने भेजा है. तो क्या अब उनकी मूर्ति लगाकर पूजा करेंगे?" उद्धव ने आत्मसम्मान की बात करते हुए कहा कि लोगों को आत्मा को नहीं बेचना चाहिए. उन्होंने मंडलों को संबोधित करते हुए कहा, "मंडलों को पैसे की जरूरत होती है, लेकिन जो पैसे देकर अपनी तस्वीर लगाने की बात करें, उन्हें बाहर निकाल फेंको."
उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में महाराष्ट्र पर आए हाल के संकटों का भी जिक्र किया और कहा, "पिछले दो ढाई सालों में जो संकट राज्य पर आया है, उसका विसर्जन होने दे, यही आशीर्वाद मैं बप्पा से मांगता हूं." ठाकरे का यह बयान आगामी चुनावों और महाराष्ट्र में बदलती राजनीतिक परिस्थितियों के संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ठाकरे ने अपने समर्थकों को एकजुट रहने और आत्मसम्मान बनाए रखने का संदेश दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT