Updated on: 24 November, 2024 05:41 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में विभाजनकारी ताकतों और वंशवाद की हार हुई है.
प्रधानमंत्री मोदी। तस्वीर/X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे और कहा कि विकास के संदेश की पुष्टि हुई है और झूठ की राजनीति की हार हुई है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में विभाजनकारी ताकतों, नकारात्मक राजनीति और वंशवाद की हार हुई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने स्थिरता के लिए वोट दिया है और अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह "एक है तो सुरक्षित है" नारे की पुष्टि भी है. उन्होंने कहा कि `एक है तो सुरक्षित है` पूरे देश के लिए `महामंत्र` बन गया है और इसने उन लोगों को दंडित किया है जो देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटना चाहते थे.`` उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों ने भाजपा को वोट दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके तंत्र ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ फैलाकर वे अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) को छोटे-छोटे समूहों में बांट सकते हैं. यह उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है." "लोगों ने विभाजनकारी ताकतों को धूल चटा दी है. प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस और उसके सहयोगी देश के मूड की बदलती वास्तविकताओं को समझने में विफल रहे हैं."
LIVE: Victory celebrations at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/WWIm8lqhhU
— BJP (@BJP4India) November 23, 2024
उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता अस्थिरता नहीं चाहते हैं और वे राष्ट्र पहले में विश्वास करते हैं और "कुर्सी पहले" का सपना देखने वालों को पसंद नहीं करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में किए गए झूठे वादों के आधार पर भी कांग्रेस का मूल्यांकन किया.
पीएम मोदी ने कहा, "न तो उनके झूठे वादे और न ही उनका खतरनाक एजेंडा महाराष्ट्र में काम आया." रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव यह भी दर्शाता है कि भारत में केवल एक संविधान ही चलेगा और वह संविधान बी आर अंबेडकर ने देश के लोगों को दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी फिर से जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 की दीवार खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, "मैं कांग्रेस और उसके सहयोगियों से यह कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती और हमारे संविधान का अपमान नहीं कर सकती." उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी वफ्क बोर्ड सहित विभिन्न मुद्दों पर दोहरे चरित्र वाले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT