Updated on: 06 August, 2025 01:02 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Bacchu Kadu meets Raj Thackeray: प्रहार प्रमुख बच्चू कडू ने बुधवार को राज ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने किसानों की आत्महत्या और दिव्यांगों के मुद्दों पर चर्चा की.
इस मुलाकात को राजनीतिक हलकों में काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि बच्चू कडू और राज ठाकरे दोनों ही राज्य में अपने बेबाक और स्पष्ट बयानों के लिए जाने जाते हैं.
प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बच्चू कडू बुधवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात के लिए उनके निवास पहुंचे. इस मुलाकात को किसानों की आत्महत्या और दिव्यांगों के अधिकार जैसे अहम सामाजिक मुद्दों के मद्देनज़र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मनसे नेता बाला नांदगांवकर ने IANS से बातचीत में बताया कि, “बच्चू कडू आज राज साहब से मिलने आए थे. उन्होंने साहब के साथ दो मुख्य मुद्दों पर चर्चा की, एक किसानों के बारे में और दूसरा दिव्यांगों को लेकर. बच्चू कडू पहले से ही किसानों की कर्जमाफी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और हमारी पार्टी ने भी उस लड़ाई में उन्हें पूरा समर्थन दिया है.”
Mumbai, Maharashtra: On the meeting between Prahar Organization President Bachchu Kadu and MNS Chief Raj Thackeray, MNS leader Bala Nandgaonkar says, "Bachchu Kadu came today to meet Raj Saheb. He discussed two main issues with Saheb, one about the farmers, and the other about… pic.twitter.com/ALQfuljYwF
— IANS (@ians_india) August 6, 2025
इस बातचीत में दोनों नेताओं ने किसानों की आत्महत्या के गंभीर विषय पर गहन विचार-विमर्श किया. बच्चू कडू ने बताया कि राज्य में शायद ही कोई दिन ऐसा जाता है जब किसी किसान ने आत्महत्या न की हो. उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि हम सभी दलों के नेताओं से मिलें और इस मुद्दे को एक सशक्त आंदोलन का रूप दें. हमें उम्मीद है कि अन्य पार्टियों से भी समर्थन मिलेगा और हम इस सामाजिक त्रासदी के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएंगे.”
Mumbai, Maharashtra: Prahar Janshakti Party president and former minister Bachchu Kadu says, "Not a single day passes without a farmer`s suicide. And because of this, we want to meet leaders from all parties. Our effort is to strengthen this issue further. I believe we will get… pic.twitter.com/jKxbTt0OeN
— IANS (@ians_india) August 6, 2025
बच्चू कडू के मुताबिक, किसानों की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है, और इस पर केवल राजनीतिक बयानबाज़ी से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि प्रहार संगठन अब इस मुद्दे को लेकर सभी विपक्षी और सत्ताधारी दलों से संवाद करेगा, ताकि कोई ठोस नीति बनाई जा सके.
दूसरी ओर, दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू करने में कई खामियां हैं. इस विषय पर भी आने वाले समय में एक संयुक्त मोर्चा तैयार करने की बात कही गई.
इस मुलाकात को राजनीतिक हलकों में काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि बच्चू कडू और राज ठाकरे दोनों ही राज्य में अपने बेबाक और स्पष्ट बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब देखना होगा कि यह मुलाकात भविष्य में कोई साझा आंदोलन की रूपरेखा तय करती है या नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT