Updated on: 02 October, 2024 11:00 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पुलिस और मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल की ओर रुख किया, लेकिन तब तक हेलीकॉप्टर में सवार तीनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी.
प्रशासन और जांच एजेंसियां दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं.
महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन बुद्रुक गांव के पास बुधवार को एक गंभीर हेलीकॉप्टर हादसा हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह प्राइवेट हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसोर्ट से उड़ान भरकर मुंबई की दिशा में जा रहा था. हादसा होते ही हेलीकॉप्टर के मलबे से धुंआ उठने लगा, और ग्रामीणों ने तुरंत हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुलिस और मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल की ओर रुख किया, लेकिन तब तक हेलीकॉप्टर में सवार तीनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर मुंबई की ओर जा रहा था, और यह दुर्घटना किस कारण से हुई, इस पर अभी जांच जारी है. दुर्घटना स्थल पर पुलिस ने जांच के लिए क्षेत्र को घेर लिया है और घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन बुद्रुक गांव के पास बुधवार को एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है.#PuneHelicopterCrash #BavdhanHelicopterCrash #PimpriChinchwad #Maharashtra #HelicopterCrash #Pune #Accident #ViralVideos #NewsUpdates pic.twitter.com/EhFGXmSwh0
— Midday Hindi (@HindiMidday) October 2, 2024
इस दुखद हादसे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दुख जताते हुए लिखा, "पुणे के बावधन बुद्रुक में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हादसे में मारे गए लोगों को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि."
पुण्यातील बावधन बुद्रुक येथे हेलिकॉप्टर कोसळून झालेल्या अपघातात तीन जण मृत्युमुखी पडले. ही घटना अतिशय दुःखद आणि दुर्दैवी आहे. या घटनेत मरण पावलेल्या व्यक्तींना भावपूर्ण श्रद्धांजली.
— Supriya Sule (@supriya_sule) October 2, 2024
इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया है और पूरे इलाके में शोक की लहर है. प्रशासन और जांच एजेंसियां दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT