Updated on: 20 February, 2024 02:37 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पुणे: शहर वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद खराड़ी के आवासीय इलाके में तोड़फोड़ करते समय एक महिला पर पेट्रोल डालने की घटना सामने आई है. इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
पुणे: शहर वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद खराड़ी के आवासीय इलाके में तोड़फोड़ करते समय एक महिला पर पेट्रोल डालने की घटना सामने आई है. इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह घटना 17 फरवरी को खराड़ी के तुकाराम नगर इलाके में हुई थी. पुलिस ने महिला की पहचान उसी इलाके की रहने वाली वर्षा दयाराम गायकवाड़ के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक 17 फरवरी को 9.45 पर हिस्ट्रीशीटर धीरज सपाटे के नेतृत्व में एक गिरोह ने इस इलाके में डंडों से तोड़फोड़ की. इसमें एक कार में आग भी लगा दी.
इस गिरोह ने महिला वर्षा दयाराम गायकवाड़ पर भी हमला किया. वह उस समय अपने घर से बाहर निकली थी. आरोपियों ने कथित तौर पर महिला पर पेट्रोल डाल दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को घर जाने में मदद की है.
इस मामले में पुलिस ने रविवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम आकाश एस. सोडे (23), सूरज आर. बोरुडे (24), नयन एन. गायकवाड़ (19) और विशाल सासाने (20)बताए हैं.
चंदन नगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीषा पाटिल ने आईएएनएस को बताया, “पीड़ित महिला (गायकवाड़) को कोई नुकसान नहीं हुआ है… मुख्य आरोपी सपटे को पहले गिरफ्तार किया गया था और धारा के तहत अच्छे व्यवहार के बांड पर रिहा कर दिया गया था. सीआरपीसी की धारा 110. मामले में आगे की जांच जारी है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT