Updated on: 13 September, 2024 12:15 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
बीजेपी के इस हमले के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक बालासाहेब थोराट ने राहुल गांधी का समर्थन किया है.
X/Pics
राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयान ने भारत में राजनीतिक हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा था कि यदि कभी भारत में असमानता और सामाजिक भेदभाव पूरी तरह से खत्म हो जाए, तो आरक्षण समाप्त करने पर विचार किया जा सकता है. इस बयान को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुद्दा बनाकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की आरक्षण खत्म करने की मंशा बताकर देशभर में `कांग्रेस हटाओ, आरक्षण बचाओ` आंदोलन शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीजेपी के इस हमले के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक बालासाहेब थोराट ने राहुल गांधी का समर्थन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने कभी भी आरक्षण समाप्त करने की बात नहीं की है. थोराट ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है और लोगों में भ्रम पैदा कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर फर्जी खबरें फैलाने और झूठे आंदोलनों का सहारा लेने का आरोप लगाया. थोराट ने कहा कि बीजेपी नेता सच्चाई की जांच करने के बजाय अज्ञानता और गलत जानकारी के आधार पर राजनीति कर रहे हैं.
थोराट ने आगे कहा कि जनता इस तरह के फर्जी बयानों को समझती है और बीजेपी की इन चालों से वाकिफ है. उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि असल में बीजेपी ही संविधान और आरक्षण विरोधी है. कांग्रेस ने हमेशा से दलितों, पिछड़ों और जनजातियों के हक की लड़ाई लड़ी है, जबकि बीजेपी बार-बार ऐसे संवैधानिक अधिकारों पर हमला करने का प्रयास करती है.
आरक्षण बंद करणार असे राहुलजी गांधी कधीही बोललेले नाहीत.
— Balasaheb Thorat (@bb_thorat) September 13, 2024
त्यामुळे भाजपावाले नेमके कशासाठी आंदोलन करत आहेत?
भाजपा स्वत:च फेक न्यूज पसरवून आंदोलनाच्या नौटंक्या करत आहे.
भाजपाचे नेते सत्यता पडताळून पाहण्याची तसदीही घेत नाहीत. त्यांना अज्ञानात आनंद घेण्याची सवय लागली आहे.… pic.twitter.com/tun8QH9Pko
राहुल गांधी का बयान, जो असमानता समाप्त होने के संदर्भ में था, को बीजेपी ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए गलत ढंग से प्रस्तुत किया है. कांग्रेस इसे एक साजिश मान रही है और जोर देकर कह रही है कि आरक्षण की नीति को खत्म करने की उनकी कोई योजना नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT