Updated on: 26 October, 2025 12:58 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाराष्ट्र के सातारा में 28 वर्षीय महिला डॉक्टर डॉ. संपदा मुंडे की कथित बलात्कार और उत्पीड़न के बाद आत्महत्या पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे संस्थागत हत्या करार दिया.
X/Pics, Rahul Gandhi
महाराष्ट्र के सातारा जिले में 28 वर्षीय महिला डॉक्टर डॉ. संपदा मुंडे की आत्महत्या और कथित बलात्कार मामले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि डॉ. संपदा मुंडे एक होनहार डॉक्टर बेटी थी, जो दूसरों का दर्द कम करने की आकांक्षा रखती थी. लेकिन भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बनकर उसने अपनी जान दे दी. उनका कहना है कि जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ घिनौना अपराध किया – बलात्कार और शोषण.
महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर डॉ. संपदा मुंडे की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 26, 2025
एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार…
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोग डॉ. संपदा पर भ्रष्टाचार का दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे. राहुल गांधी ने इसे सत्ता संरक्षित आपराधिक विचारधारा का सबसे घिनौना उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि संस्थागत हत्या है. जब सत्ता ही अपराधियों की ढाल बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए?
राहुल गांधी ने कहा कि डॉ. संपदा की मौत इस बीजेपी सरकार के अमानवीय और संवेदनहीन चेहरे को उजागर करती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़े हैं और उम्मीद करते हैं कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले.
उन्होंने सभी भारतीयों, विशेषकर महिलाओं से अपील की कि डॉ. संपदा की तरह किसी भी बेटी के साथ हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न को नजरअंदाज न किया जाए. उनका संदेश स्पष्ट था – अब डर नहीं, न्याय चाहिए. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि जब सत्ता अपराधियों की संरक्षण देती है, तो लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था की नींव खतरे में पड़ जाती है.
राहुल गांधी की पोस्ट में #JusticeForDrSampada हैशटैग के माध्यम से न्याय की मांग और पीड़ित परिवार के प्रति समर्थन की अपील की गई. उन्होंने कहा कि यह समय चुप नहीं रहने का है और समाज को मिलकर न्याय सुनिश्चित करना होगा.
ADVERTISEMENT