Updated on: 03 November, 2025 08:21 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में रविवार को मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने तटीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
Representation Pic
मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के कई हिस्सों में रविवार को मध्यम से भारी बारिश हुई, जिसके बाद भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अपने बुलेटिन में, आईएमडी ने कहा, "सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (7-11 सेमी) दर्ज की गई है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हर तीन घंटे में जारी होने वाले नाउकास्ट अलर्ट में रविवार को तटीय महाराष्ट्र के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार और मंगलवार को तटीय क्षेत्रों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बारिश की इस गतिविधि का कारण एक साथ विकसित हो रही कई मौसम प्रणालियों को बताया है:
अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र
पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया और रविवार सुबह 8.30 बजे उत्तर-पूर्व अरब सागर और आसपास के क्षेत्रों में स्थित हो गया. रविवार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होकर, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते रहने और 24 घंटों के भीतर कमजोर पड़ने की उम्मीद है.
चक्रवाती परिसंचरण
दक्षिण म्यांमार तट और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में, रविवार सुबह 5:30 बजे बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उससे सटे म्यांमार तट पर एक नया निम्न दाब क्षेत्र बना. यह सुबह 8:30 बजे तक इसी क्षेत्र में बना रहा और अगले 48 घंटों में म्यांमार-बांग्लादेश तटों के साथ-साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
बांग्लादेश पर परिसंचरण
उत्तरी बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बना ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण, निचले वायुमंडलीय स्तरों पर बांग्लादेश के मध्य भागों पर स्थित है, और इससे जुड़ी एक द्रोणिका निचले क्षोभमंडल में फैली हुई है.
ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ
4 नवंबर, 2025 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमानों के अनुसार, इन संयुक्त प्रणालियों के कारण बुधवार, 5 नवंबर को मुंबई सहित कोंकण क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
ADVERTISEMENT