Updated on: 29 March, 2024 03:01 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की कल जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस मामले पर अब उनके परिवार की ओर से कुछ बातें कही जा रही हैं. परिवार और बेटे ने पिता को जहर दिए जाने का दावा किया है.
मुख्तार अंसारी/फाइल फोटो/फेसबुक
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की कल जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस मामले पर अब उनके परिवार की ओर से कुछ बातें कही जा रही हैं. परिवार और बेटे ने पिता को जहर दिए जाने का दावा किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने बताया, "पूरा देश सच्चाई जानता है. दो दिन पहले मैं मिलने आया था, मगर मुझे मिलने नहीं दिया गया. हमने पहले भी कहा है और फिर कह रहे हैं कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा था. 19 मार्च को उन्हें खाने में जहर दिया गया. हम लोग अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है."
राजनाथ सिंह ने कहा, "ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. अगर इसकी कोई जांच कराना चाहता है, तो वो करा सकता है. उनको हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की. उन्हें पूरी मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन वह नहीं रहे."
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. मौत के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर रखा गया है. मऊ, बांदा और ग़ाज़ीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
खबरों की मानें तो पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके पैतृक घर ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्तार अंसारी को मोहम्मदाबाद के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. मुख्तार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में खोदी जाएगी और वहीं बांदा से आने के बाद उनके परिवार की मौजूदगी में मुख्तार अंसारी के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT