Updated on: 18 March, 2025 08:50 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
दलित युवक विकास बनसोडे की ऑनर किलिंग पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कड़ा विरोध जताते हुए हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की.
X/Pics, Ramdas Athawale
महाराष्ट्र के बीड जिले के आष्टी तालुका के पिंपरी घुमरी गांव में दलित युवक विकास बनसोडे की निर्मम हत्या ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करने वाले विकास को प्रेम प्रसंग के संदेह में दो दिनों तक उसके घर में बंद कर बेरहमी से पीट-पीटकर मार दिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि "यह हत्या ऑनर किलिंग का जघन्य उदाहरण है, जिसे जातिवाद की मानसिकता ने जन्म दिया है."
मृतक विकास बनसोडे मूल रूप से जालना जिले के भोकरदन तालुका के बोरगांव तारी का निवासी था. यह हत्या ऑनर किलिंग का एक और दुखद उदाहरण है, जिसमें जातिगत भेदभाव और संकीर्ण मानसिकता ने एक निर्दोष युवक की जान ले ली. इससे पहले, पुणे जिले के भोर तालुका के उट्रोली गांव में बौद्ध युवक विक्रम गायकवाड़ की भी ऑनर किलिंग की गई थी.
रामदास अठावले ने कहा कि "जातिवाद के चलते हो रही इन बर्बर हत्याओं की हम कड़ी निंदा करते हैं. यह न केवल एक व्यक्ति की हत्या है, बल्कि समूचे मानवता और संविधान पर हमला है."
रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय से मांग की है कि:
>> विकास बनसोडे और विक्रम गायकवाड़ हत्याकांड की गहन जांच हो.
>> सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
>> मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए.
>> हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए.
गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग
अठावले ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस जघन्य अपराध पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि "सरकार को ऑनर किलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे और पीड़ित परिवारों को शीघ्र न्याय देना होगा."
रिपब्लिकन पार्टी की चेतावनी: होगा बड़ा आंदोलन
विकास बनसोडे हत्याकांड में अभी तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन कुछ आरोपी अब भी फरार हैं. रिपब्लिकन पार्टी के बीड जिला अध्यक्ष और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कागड़े ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि "यदि एक सप्ताह के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो बीड में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT