Updated on: 25 August, 2024 12:29 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
प्रशासन भारी बारिश में भी बैठक की तैयारी कर रहा है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे हवाई अड्डे क्षेत्र पर केंद्रीय एजेंसियों की कड़ी नज़र है.
`प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों की सुरक्षा के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला है.`
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (25 अगस्त) को महाराष्ट्र दौरे पर हैं. यहाँ वे `लखपति दीदी` कार्यक्रम में भाग लेंगे और 11 लाख महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों के लिए रिवॉल्विंग फंड और लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का ऋण भी जारी करेंगे. जलगांव हवाई अड्डे के 22 एकड़ क्षेत्र में एक भव्य वाटरप्रूफ पंडाल स्थापित किया गया है, और प्रशासन भारी बारिश में भी बैठक की तैयारी कर रहा है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे हवाई अड्डे क्षेत्र पर केंद्रीय एजेंसियों की कड़ी नज़र है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस बीच, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से कहा, "मोदी जलगांव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करने आए हैं. भारतीय जनता पार्टी यूक्रेन, पोलैंड, रूस में भी चुनाव प्रचार करने गई थी, वे भी इसी काम से जलगांव आए हैं. बहाना है लखपति दीदी. लाखों बेरोजगारों वाले देश को लखपति की भी जरूरत होती है. महिलाओं को पैसा दिया जाता है और मुख्यमंत्री पूछ रहे हैं कि पैसा मिला या नहीं, तरीका क्या था?"
आज पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जळगाव येथे येत आहेत. लखपती दिदी योजनेचे निमित्त असले तरी ते भाजपाच्या प्रचाराला येत आहेत. महाराष्ट्रात महिला सुरक्षेसाठी आंदोलने होत असताना पंतप्रधानांनी त्याबद्दल एक शब्दही काढला नाही. आज बहिणींना लखपती नाही तर सुरक्षित करण्याची गरज आहे.
— Shivsena UBT Communication (@ShivsenaUBTComm) August 25, 2024
- संजय राऊत… pic.twitter.com/5F3b74B0B9
राऊत ने आगे कहा, "क्या सरकार के पास बाप का पैसा है? लखपति दीदी और जनता का पैसा. प्रधानमंत्री आ रहे हैं. महाराष्ट्र में एक आंदोलन चल रहा है. प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों की सुरक्षा के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला है. जिस जलगांव में प्रधानमंत्री जा रहे हैं, उसी जलगांव में पंद्रह दिन में चार लोगों पर अत्याचार हुआ. कोई जाकर प्रधानमंत्री को इस बारे में बताए. पहले आप हमारी बहनों को सुरक्षा दीजिए. प्रधानमंत्री घूमते रहेंगे और हमारी बहनें न्याय के लिए इधर-उधर घूमती रहेंगी."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT