Updated on: 23 November, 2024 02:32 PM IST | Mumbai
Maharashtra Election Results 2024: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर गंभीर सवाल उठाते हुए चुनाव प्रक्रिया पर संदेह जताया है.
राउत ने आम आदमी पार्टी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, "जो पार्टी शरद पवार को 10 सीटें भी देने को तैयार नहीं थी, वह कैसे राजनीति में आगे बढ़ सकती है?"
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कड़े सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव कराएं. महाराष्ट्र का यह नतीजा जनमत का प्रतिबिंब नहीं है. नहीं! बिल्कुल नहीं! ऐसा परिणाम स्वीकार्य नहीं है." राउत ने अपनी टिप्पणी से स्पष्ट किया कि वे इन नतीजों को लेकर संतुष्ट नहीं हैं और चुनाव प्रक्रिया पर गहराई से सवाल उठाए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Ballet paper (मत पत्रिका) वर
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 23, 2024
पुन्हा निवडणुका घ्या.
महाराष्ट्राचा निकाल हा जनमताचा कौल नाही.नाही! नाही! त्रिवार नाही!
असा निकाल लागूच शकत नाही.
मीडिया से बातचीत में राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की जनता की राय को पैसे और शक्ति के बल पर प्रभावित किया गया है. उन्होंने भाजपा, एकनाथ शिंदे और गौतम अडानी का नाम लेते हुए कहा कि इन चुनावों में धन और सत्ता का खुला इस्तेमाल हुआ. संजय राउत ने कहा, "मेरे मुँह से बस एक ही शब्द निकला—कुछ तो गड़बड़ है. एकनाथ शिंदे या शिवसेना को 56 सीटें किस आधार पर मिलीं? अजित पवार को 40 से ज्यादा सीटें कैसे मिलीं? और भाजपा, जिसे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फड़णवीस ने नेतृत्व दिया, 120 से ज्यादा सीटें कैसे पा गई?" उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी प्रक्रिया में बड़े स्तर पर धांधली हुई है और इस पर व्यापक जांच की जरूरत है.
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र का माहौल और जनता का रुझान जमीन पर बिल्कुल अलग था. नतीजे इस रुझान से मेल नहीं खाते. लोकतंत्र की परंपरा यह है कि हमें नतीजों को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन इस बार राज्य की जनता के सामने सवाल है कि ऐसे नतीजों को कैसे स्वीकार किया जाए. शरद पवार ने महाराष्ट्र में तूफान खड़ा कर दिया था, लेकिन उन्हें अपेक्षित सीटें क्यों नहीं मिलीं?"
राउत ने आम आदमी पार्टी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, "जो पार्टी शरद पवार को 10 सीटें भी देने को तैयार नहीं थी, वह कैसे राजनीति में आगे बढ़ सकती है?" उन्होंने दोहराते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है, और यह पूरी तरह से स्पष्ट है.
उन्होंने आरोप लगाया कि गौतम अडानी का ध्यान इन चुनावों पर था और इस प्रक्रिया को उन्होंने प्रभावित किया. राउत ने कहा, "मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि चुनाव में पैसे का जमकर इस्तेमाल किया गया. एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? यह असंभव है." उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार के भाजपा में शामिल होने से जनता में गुस्सा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इतनी सीटें मिल गईं.
राउत ने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों को नरेंद्र मोदी, अमित शाह और गौतम अडानी ने मिलकर प्रभावित किया. उन्होंने कहा, "हम इस मामले की गहराई से जांच करेंगे और सच्चाई जनता के सामने लाएंगे."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT