Updated on: 01 November, 2025 12:04 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत की तबीयत अचानक बिगड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आदित्य ठाकरे ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
X/Pics
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उनका इलाज जारी है. राउत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर खुद यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी सेहत में गंभीर गड़बड़ी पाई गई है और फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है. उन्होंने समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की है कि वे चिंता न करें और जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) October 31, 2025
संजय राउत ने अपने पोस्ट में लिखा, “आप सभी ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया और स्नेह दिया. फिलहाल मेरी सेहत में कुछ गंभीर परेशानी आई है. मैं इलाज के दौर से गुजर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर आप सबसे फिर मुलाकात करूंगा.” उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें बाहर जाने और किसी भी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया है.
राउत के इस संदेश के बाद राजनीतिक हलकों में उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा कि “भगवान उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.” इसके जवाब में संजय राउत ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं और मेरा परिवार आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं.”
आदरणीय प्रधान मंत्री जी धन्यवाद!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) October 31, 2025
मेरा परिवार आपका आभारी है!
जय हिंद
जय महाराष्ट्र! https://t.co/4ssaEKNaMh
इसी बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और मुंबई के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी राउत के संदेश को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “आप अपना ध्यान रखें संजय काका, आप हर संकट का सामना डटकर करते हैं और जीतते हैं. इस बार भी ऐसा ही होगा, मुझे पूरा भरोसा है.”
धन्यवाद my dear Aaditya https://t.co/txGc3ggOKj
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 1, 2025
पार्टी सूत्रों के अनुसार, संजय राउत पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल जांच कराई. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए है. राउत ने अपने संदेश में संकेत दिया कि वह नए साल में फिर सक्रिय राजनीति में लौटेंगे. उनकी अनुपस्थिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके कामकाज को देख रहे हैं.
ADVERTISEMENT