Updated on: 03 October, 2024 02:25 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
बदलापुर की घटना के बाद पुणे की दिल दहला देने वाली घटना ने शहर को चौका दिया है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले प्रतिक्रिया देते हुए. इस घटना की निंदा की है.
नाना पटोले ने ट्वीट कर महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा की स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पुणे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक स्कूल बस में बस ड्राइवर द्वारा दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आया है. ये घटना वानवडी इलाके में घटी है. इस मामले में वानवाड़ी पुलिस स्टेशन में 45 वर्षीय नराधम स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बस ड्राइवर पिछले चार दिनों से छह साल की बच्ची और उसकी सहेली के साथ दुष्कर्म कर रहा था. बदलापुर की घटना के बाद पुणे की दिल दहला देने वाली घटना ने शहर को चौका दिया है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले प्रतिक्रिया देते हुए. इस घटना की निंदा की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नाना पटोले ने ट्वीट कर महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा की स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के बाद `बदला पूरा` जैसे नारों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रोक नहीं लग रही है. हाल ही में पुणे के वानवडी क्षेत्र में एक स्कूल वैन चालक द्वारा दो मासूम बच्चियों के साथ किए गए जघन्य अपराध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना बदलापुर की घटना की पुनरावृत्ति है, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.
अक्षय शिंदेचा एन्काऊंटर करून ‘बदला पुरा’ची बॅनरबाजी केली गेली ती केवळ स्टंटबाजी होती. असे एन्काऊंटर करून महिलांविषयीच्या घृणास्पद मानसिकतेला चाप बसणार नाही, हे पुण्यात वानवडी परिसरात स्कूल व्हॅनचालकाने सहा वर्षांच्या दोन चिमुकल्यांवर बसमध्ये केलेल्या अत्याचारातून बदलापूरच्या…
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) October 3, 2024
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्री पर आरोप लगाया कि वे इस समय केवल चुनावी गतिविधियों में व्यस्त हैं और जनता की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं. पटोले ने कहा कि घटस्थापना के मुहूर्त पर जहां हर घर में नारीशक्ति की पूजा हो रही है, वहीं महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक महिला सुरक्षा का मुद्दा सुलझाया नहीं जाता, महाविकास आघाड़ी सरकार चुप नहीं बैठेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT