Updated on: 22 July, 2025 11:46 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
शिवसेना (UBT) नेता अखिल चित्रे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ऑनलाइन रमी, पोकर और फैंटेसी लीग जैसे जुए के खेलों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
X/Pics, Akhil Chitre
महाराष्ट्र में ऑनलाइन रमी, पोकर और फैंटेसी लीग जैसे जुआ खेलों का खतरनाक प्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है. शिवसेना (UBT) के नेता अखिल चित्रे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर तत्काल इन खेलों पर राज्य में प्रतिबंध लगाने की मांग की है. चित्रे ने इसे महाराष्ट्र की संस्कृति के लिए खतरे के रूप में बताया और कहा कि महाराष्ट्र को इन खेलों से युवाओं को बचाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
महाराष्ट्राचा संस्कार जागराचा आहे, जुगाराचा नाही !
— Akhil Chitre अखिल चित्रे (@akhil1485) July 21, 2025
आंध्रप्रदेश, तामिळनाडू, तेलंगणा, आसाम, गुजरात, ओडिशा, सिक्कीम ह्या सारखे राज्य जे महाराष्ट्रापेक्षा आर्थिक दृष्ट्या कमी सक्षम आहेत जर ते ऑनलाइन रमी, पोकर व तत्सम जुगारवजा (Gambling) गेम्स/ॲप्सवर बंदी घालू शकतात मग महाराष्ट्र का… pic.twitter.com/e4CPMopd2V
चित्रे का खुलासा: जुआ युवाओं की ज़िन्दगी को बना रहा तबाह!
अखिल चित्रे ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि "महाराष्ट्र का युवा वर्ग ऑनलाइन जुए के खेलों का आदी हो रहा है. यह खेल मोबाइल ऐप्स के जरिए आसानी से उपलब्ध हैं, और इनकी वजह से युवाओं की ज़िन्दगी बर्बाद हो रही है. कुछ मामलों में तो जुए के कारण आत्महत्या जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं." चित्रे ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया और प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा इन खेलों का प्रचार युवाओं को और ज्यादा आकर्षित कर रहा है.
राज्यों ने लिया सख्त कदम, महाराष्ट्र क्यों पीछे?
चित्रे ने अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा, "आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों ने पहले ही इस प्रकार के ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगा दिया है. गुजरात में तो उच्च न्यायालय ने पोकर को जुआ घोषित कर इसे प्रतिबंधित कर दिया है." उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इन राज्यों से प्रेरणा लेकर जल्द से जल्द ऐसा कदम उठाना चाहिए.
मंत्री भी जुआ खेल रहे, क्या महाराष्ट्र के युवाओं का भविष्य इसी तरह बर्बाद होगा?
चित्रे ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि "क्या महाराष्ट्र के मंत्री विधानसभा में जुआ खेल रहे हैं? जुए का यह अचार अब आपके मंत्रिमंडल तक पहुँच चुका है. क्या यही है वह उदाहरण जो सरकार अपने युवाओं के लिए पेश करना चाहती है?" उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से तुरंत इस समस्या पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया.
शिवसेना (UBT) की मांग:
>> ऑनलाइन रमी, पोकर, फैंटेसी लीग और अन्य जुआ खेलों पर महाराष्ट्र में तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए.
>> इन खेलों का विज्ञापन करने वाले मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
>> युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जाए.
>> जुआ-विरोधी कानून बनाकर उसका सख्ती से पालन किया जाए.
क्या मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पर कदम उठाएंगे?
चित्रे ने महाराष्ट्र सरकार से उम्मीद जताई कि वे राज्य के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जल्द और ठोस कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र की संस्कृति जागृति की है, जुए की नहीं. यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को इस खतरनाक जुए से बचाएं."
अब देखना यह है कि क्या मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देंगे और महाराष्ट्र के युवाओं के हित में त्वरित कार्रवाई करेंगे या फिर यह मुद्दा यूं ही लटकता रहेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT