Updated on: 15 September, 2025 01:12 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे सैनिकों, शहीदों और महिलाओं के सम्मान का अपमान बताया और मैच को फिक्स करार दिया.
Representation Pic
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच से कुछ घंटे पहले तक इसका बॉयकॉट देखने को मिल रहा था. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग इस मैच का विरोध कर रहे थे. मैच से पहले शिवसेना (यूबीटी) और अन्य संगठनों ने भी इसका विरोध किया. बावजूद इसके, निर्धारित समय पर दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच आयोजित हुआ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस पर अब शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में राउत ने कहा, "यह बेशर्मी की हद है कि यह मैच हुआ. यह हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य, पहलगाम में शहीद हुए जवानों और उन महिलाओं का अपमान है जिन्होंने अपने परिवार और सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष किया." राउत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस मैच के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये मिले और यह मैच पूरी तरह से फिक्स था.
VIDEO | Mumbai: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut on the India-Pakistan Asia Cup match says, “It’s a shamelessness that the match happened. It’s a disrespect to our Armed Forces, those who lost their lives in Pahalgam, and the women who lost their `sindoor`. PCB got Rs 1,000 crore.… pic.twitter.com/B0edbg9Mt2
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
सांसद ने यह भी कहा कि इस जुए में कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये का खेल हुआ, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये पाकिस्तान को गए. राउत ने कहा कि यह धन आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आईएमएफ और एशियाई विकास बैंक से पाकिस्तान को ऋण न देने के फैसले के खिलाफ क्यों कोई कदम नहीं उठाया गया. "हमने पहले ही आग्रह किया था कि पाकिस्तान को ऋण न दिया जाए, क्योंकि यह पैसा आतंकवाद में इस्तेमाल होगा. लेकिन कल, अमित शाह के बेटे ने पाकिस्तान को पैसा दिया. यह उनकी रणनीति है कि पाकिस्तान को समर्थित कर उनका आतंकवाद मजबूत किया जाए, ताकि वे हम पर हमला कर सकें और इसके जरिए राजनीतिक लाभ उठाया जा सके."
संजय राउत ने यह भी कहा कि खेल केवल मनोरंजन और प्रतिस्पर्धा का माध्यम होना चाहिए, न कि किसी राष्ट्र और उसकी जनता का अपमान. उन्होंने अपील की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे सैनिकों के सम्मान को कोई ठेस न पहुंचे.
राउत की टिप्पणी राजनीतिक हलकों और जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. उनके अनुसार यह मामला केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा, सैनिकों की शहादत और नागरिकों के सम्मान से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णयों और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में रणनीति पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT