कभी-कभी क्रिकेट का मैदान महज एक खेल का मंच नहीं होता, बल्कि जज़्बात, इतिहास और अदम्य जज़्बे की भिड़ंत बन जाता है.
रविवार की रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ठीक ऐसा ही नज़ारा था, जब एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे.
स्टैंड्स में नीले और हरे रंग का सैलाब उमड़ा हुआ था, हवा में ढोल-ताशों की गूंज थी और हर आंख बस एक ही सवाल पूछ रही थी — आज इतिहास कौन रचेगा?
भारत ने इसका जवाब अपने बल्ले और गेंद दोनों से दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें सांस भी नहीं लेने दी. जसप्रीत बुमराह की घातक स्विंग और कुलदीप यादव की जादुई फिरकी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ टिक न सके.
पूरी टीम 19वें ओवर में 127 रन पर सिमट गई. विकेट गिरते ही स्टेडियम में नीली जर्सी का हुजूम उफान मार देता, मानो कोई त्यौहार चल रहा हो.
फिर आई भारतीय बल्लेबाज़ी — और उसके साथ ही मैदान पर उतरे सूर्यकुमार यादव. उन्होंने आते ही साफ कर दिया कि यह मुकाबला केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि यादगार बनाने के लिए खेला जा रहा है.
उनके चौकों और छक्कों ने मानो गेंद को पंख लगा दिए. उन्होंने मात्र 32 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेलकर पाकिस्तान के हर प्रयास को राख कर दिया. उनके साथ शुभमन गिल ने भी 45 रनों की शांत लेकिन सधी हुई पारी खेली.
भारत ने लक्ष्य 16.5 ओवर में सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. जैसे ही विजयी रन बना, स्टेडियम नीले रंग के समंदर में बदल गया. खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगा रहे थे, ड्रेसिंग रूम में झंडे लहरा रहे थे और दर्शक दीर्घा में `भारत माता की जय` गूंज रही थी.
मैच खत्म होते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में मानो कोई बड़ा त्योहार शुरू हो गया. डीजे पर तेज़ म्यूज़िक चल रहा था, खिलाड़ी डांस कर रहे थे और स्टाफ के चेहरे गर्व से चमक रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा, “ये जीत हमारे जुनून और एकजुटता की मिसाल है. आज हर खिलाड़ी ने खुद से बढ़कर टीम के लिए खेला.”
प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव ने अपनी खास मुस्कान के साथ कहा, “जब नीली जर्सी पहनकर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते हैं तो बस एक ही चीज़ दिमाग में होती है — जीत. भीड़ का शोर हमें और ताकत देता है.” वहीं जसप्रीत बुमराह ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “जब बॉलर की गेंद बल्ले से नहीं बल्कि स्टंप से टकराए, तब असली मज़ा आता है — और आज तो खूब मज़ा आया.”
ADVERTISEMENT