Updated on: 15 September, 2025 09:43 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद मुंबई महानगर क्षेत्र में अगले 3 घंटों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
Representation Pic
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को नागरिकों को आगाह करते हुए बताया कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई महानगर क्षेत्र में अगले तीन घंटों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान शहर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही, तेज़ हवाओं और बिजली कड़कने की चेतावनी भी दी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीएमसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि अगले तीन घंटे मुंबई के लिए बेहद संवेदनशील हो सकते हैं. विभाग ने बताया कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए नागरिक सतर्कता बरतें और बिना किसी आवश्यकता के घरों से बाहर निकलने से बचें. बीएमसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं, जिससे पेड़ों के गिरने, जलजमाव और यातायात बाधित होने जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं.
?भारतीय हवामान खात्याकडून मुंबई महानगर प्रदेशात पुढील ३ तासांसाठी पावसाचा `रेड अलर्ट`चा इशारा देण्यात आला आहे.
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) September 15, 2025
?️या दरम्यान जोरदार ते अतिजोरदार पाऊस कोसळण्याची शक्यता आहे. तसेच, विजांच्या कडकडाटासह ३० ते ४० किमी प्रती तास वेगाने जोरदार वारे वाहण्याची शक्यता आहे.
☎️ आपत्कालीन…
बीएमसी ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा है. सभी वार्ड कार्यालयों, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन सेल और ट्रैफिक पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही, समुद्र तटीय इलाकों और निचले हिस्सों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.
नगर निगम ने बताया कि नागरिक किसी भी आपात स्थिति या बारिश से जुड़ी जानकारी के लिए सीधे बीएमसी के मुख्य नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं. बीएमसी ने कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 1916 साझा करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर तुरंत कॉल करें.
बीएमसी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी एवं आधिकारिक स्रोतों से जारी की जा रही जानकारी पर भरोसा करें. निगम ने कहा कि उनकी टीमें पूरे शहर में निगरानी कर रही हैं और जरूरत पड़ने पर राहत व बचाव कार्यों को तुरंत अंजाम देने के लिए तैयार हैं.
मौसम विभाग के ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए बीएमसी ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT