Updated on: 05 November, 2025 07:46 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
श्रद्धालु प्लेटफार्म नंबर चार पर प्रयागराज-छपरा पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर जा रहे थे.
प्रतीकात्मक चित्र (सौजन्य: मिड-डे)
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. चुनार स्टेशन पर आधा दर्जन श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आ गए. श्रद्धालु प्लेटफार्म नंबर चार पर प्रयागराज-छपरा पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर जा रहे थे. रेलवे लाइन पार करने की कोशिश में वे हावड़ा-कालका मेल से टकरा गए. ट्रेन की चपेट में आने से श्रद्धालुओं के चीथड़े उड़ गए. पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर बिखरे शवों के टुकड़े एकत्र किए और मृतकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए. पुलिस के अनुसार, श्रद्धालु पैदल पुल के बजाय प्लेटफार्म नंबर तीन पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हादसा सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ. ट्रेन की चपेट में आने वाली सभी महिलाएं और लड़कियां थीं. इनमें से पांच मिर्जापुर और एक सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. ये सभी चुनार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर प्रयागराज पैसेंजर से उतरे थे और रेलवे ट्रैक पर शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से मिर्जापुर जा रही कालका मेल से उनकी टक्कर हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही चुनार स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.
जीआरपी चुनार चौकी और आरपीएफ के सिपाही तुरंत मौके पर पहुँचे और रेलवे लाइन पर पड़े शवों के टुकड़े इकट्ठा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चुनार और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए. मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के कमरिया गाँव निवासी राजकुमार की पत्नी सविता (28 वर्ष), विजय शंकर की पुत्री साधना (16 वर्ष), विजय शंकर की पुत्री शिवकुमारी (12 वर्ष), श्याम प्रसाद की पुत्री (20 वर्ष), पड़री निवासी स्वर्गीय मेवालाल की पत्नी सुशीला देवी (60 वर्ष) और सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के बसवा गाँव निवासी जनार्दन की पत्नी कलावती देवी (21 वर्ष) चुनार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर चोपन प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से उतरीं.
पुलिस के मुताबिक, श्रद्धालु पैदल पुल के बजाय रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करके प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुँच रहे थे. इसी बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मिर्जापुर जा रही तेज रफ्तार कालका मेल आ गई. ट्रेन की चपेट में आए सभी श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, वे गंगा स्नान के लिए चुनार घाट जा रहे थे. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT