Updated on: 08 November, 2024 03:50 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
सुले ने यह भी आरोप लगाया कि अदृश्य ताकतें विपक्षी नेताओं के घरों पर छापेमारी कर उनके परिवारों को परेशान कर रही हैं.
X/Pics, Supriya Sule
सुप्रिया सुले ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई की एक किताब का जिक्र करते हुए कहा कि इस किताब में एक बड़ा दावा किया गया है, जो संसद में उनके द्वारा कई बार उठाए गए मुद्दों के अनुरूप है. उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा अपने भाषणों में कहा है कि तंत्र का दुरुपयोग कर पार्टी और घरों को तोड़ना पाप है. देश में असंवैधानिक गतिविधियां चल रही हैं और यह एक गंभीर मामला है.”
सुले ने आगे कहा कि विपक्षी दलों को कमजोर करने और उनके घरों में तोड़फोड़ करने के लिए जांच एजेंसियों का उपयोग करना पाप है. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज लगभग 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं. इस तथ्य का जिक्र राजदीप सरदेसाई की किताब में भी किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
देवेन्द्र फड़णवीस को चुनौती देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं उनसे नम्रतापूर्वक कहती हूं कि वे जितना समय चाहें, जितनी जगह और जितने कैमरे ले आ सकते हैं. मैं चर्चा के लिए तैयार हूं.” उन्होंने छगन भुजबल का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा कही गई बातें झूठी हैं तो फड़णवीस को अपनी सफाई देनी चाहिए.
सुले ने यह भी आरोप लगाया कि अदृश्य ताकतें विपक्षी नेताओं के घरों पर छापेमारी कर उनके परिवारों को परेशान कर रही हैं. उन्होंने कहा, “मेरी तीन बड़ी बहनों, रजनी इंदुलकर, नीता पाटिल और विजया पाटिल के घरों पर पांच दिनों तक छापा मारा गया और परिवार पर दबाव डाला गया. मैं पहली व्यक्ति हूं जिसने संजय राउत, नवाब मलिक और अनिल देशमुख के परिवारों पर इसी तरह की कार्रवाई के बारे में बात की है.”
लाईव्ह |?पुणे | पत्रकारांशी संवाद| ?️08-11-2024
— Supriya Sule (@supriya_sule) November 8, 2024
https://t.co/JKJkjsWQRh
सुप्रिया सुले ने कहा कि फड़णवीस ने खुद पर लगे आरोपों की जांच करवाई है. उन्होंने बताया कि आर. आर. पाटिल की अंतिम जांच फाइल भी फड़णवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए दायर की थी और अजितदादा पवार को वह फाइल दिखाई. सुले ने सवाल उठाते हुए कहा कि फड़णवीस को यह बताना चाहिए कि वे जांच की फाइल अपने घर कैसे लाए और आरोपियों को कैसे दिखाया. उन्होंने यह भी कहा कि फड़णवीस पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने राज्य को धोखा दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT