Updated on: 03 January, 2025 08:24 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने सासवड शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम पर चिंता जताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से फ्लाईओवर और बाईपास निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की अपील की.
X/Pics, Supriya Sule
एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पुणे जिले के सासवड शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या पर तुरंत ध्यान देने की अपील की है. सुले ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए सासवड शहर की गंभीर ट्रैफिक स्थिति को उजागर किया और इससे हो रही नागरिकों की परेशानियों का जिक्र किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सासवड शहरातील वाहतूक कोंडीचे विदारक चित्र दाखविणारा हा व्हिडिओ... शहरातील वाहतूक कोंडी दिवसेंदिवस वाढतच आहे. पुणे शहर सासवडशी जोडणारे दोन घाट आहेत. या दोन्ही मार्गावरुन सतत वाहतूक होत असते. याखेरीज जेजुरीकडे जाणाऱ्या व येणाऱ्या भाविकांचीही येथे सतत मोठी संख्या असते असते. दुसरीकडे… pic.twitter.com/qhsgiFMY1X
— Supriya Sule (@supriya_sule) January 2, 2025
वीडियो में उन्होंने बताया कि सासवड शहर पुणे से जुड़े दो घाटों के माध्यम से आवागमन करता है. इन मार्गों पर स्थानीय निवासियों के साथ-साथ जेजुरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का भी भारी आवागमन रहता है. सासवड की मुख्य सड़क पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण जाम की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि बाहरी बाईपास सड़क और फ्लाईओवर, जो दिवे घाट से शुरू होकर पालखी राजमार्ग का हिस्सा है, का निर्माण कार्य रुका हुआ है. इसके चलते वाहनों को सासवड की मुख्य सड़क से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम और बढ़ गया है.
सुले ने कहा कि इस समस्या के कारण सासवड के निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने नितिन गडकरी से अनुरोध किया कि इस क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
सुले ने अपने संदेश में कहा, "मैं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से विनम्र निवेदन करती हूं कि सासवड शहर के बाहरी बाईपास पर फ्लाईओवर और संबंधित सड़क निर्माण कार्य को तुरंत पूरा करने के निर्देश दें. इससे नागरिकों को राहत मिलेगी और ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा."
सासवड की ट्रैफिक समस्या को लेकर नागरिक लंबे समय से परेशान हैं. सुप्रिया सुले की इस अपील ने स्थानीय नागरिकों के मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने रखा है. अब देखना होगा कि सरकार इस पर कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और सासवड शहर को ट्रैफिक समस्या से राहत मिलती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT