Updated on: 01 January, 2025 12:10 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने नए साल के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, महंगाई से राहत, किसानों और उपभोक्ताओं के समन्वय पर जोर दिया गया.
X/Pics, Raj Thackeray
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने नए साल के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को नए दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और बीते 25 वर्षों के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बदलावों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीते 25 वर्षों में महाराष्ट्र और खासकर मराठी लोगों की स्थिति में कई बदलाव आए हैं. मनसे की स्थापना के बाद पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे, जो पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए सीख का माध्यम बने. हालांकि, आज भी मराठी लोग मुंबई जैसे महानगर में असुरक्षित महसूस करते हैं. बेरोजगारी, जातीय संघर्ष, किसानों की समस्याएं और महंगाई जैसे मुद्दे अभी भी गंभीर बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राज ठाकरे ने चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि मनसे को अपेक्षित समर्थन नहीं मिला, लेकिन मराठी समुदाय के उत्पीड़न ने एक बार फिर पार्टी की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनावी परिणामों को भुलाकर नई ऊर्जा के साथ काम करें. महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने पार्टी कार्यालयों में संपर्क प्रकोष्ठ स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों का गंभीरता से समाधान हो, और यदि अत्याचारियों पर कार्रवाई न हो, तो मनसे अपनी भूमिका निभाए.
महंगाई पर बोलते हुए राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से जमाखोरी पर नजर रखने और संबंधित विभागों को जानकारी देने को कहा. उन्होंने किसानों और उपभोक्ताओं के बीच एक कड़ी के रूप में काम करने की अपील की, ताकि महंगाई से प्रभावित लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने पार्टी की शाखाओं और कार्यालयों को जनता के लिए पुनः सक्रिय करने का आह्वान किया. साथ ही, सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग की बात कही, लेकिन कार्यकर्ताओं को इसके दुरुपयोग से बचने की सलाह दी.
राज ठाकरे ने कहा कि पार्टी चुनावों के लिए काम नहीं करती, बल्कि महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हितों की रक्षा करना उसका उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मराठी व्यक्ति या हिंदू पर हमला होता है, तो मनसे उनकी रक्षा के लिए खड़ी होगी.
माझ्या तमाम महाराष्ट्र सैनिकांना सस्नेह जय महाराष्ट्र,
— Raj Thackeray (@RajThackeray) January 1, 2025
सर्व प्रथम सर्वांना इंग्रजी नवीन वर्षाच्या शुभेच्छा ! कालगणनेत या वर्षाला एक महत्व आहे , कारण या शतकातील, पाव शतक संपायला आलं. माणसाच्या आयुष्यातल्या जवळपास प्रत्येक क्षेत्रांत इतके प्रचंड बदल झालेत की २५ वर्षांपूर्वीच… pic.twitter.com/T7Wp8WTHra
उन्होंने जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया और कार्यकर्ताओं से नए साल की शुरुआत के साथ नए जोश के साथ काम करने की अपील की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT