Updated on: 27 August, 2025 11:00 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
वसई के नारंगी रोड स्थित रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा देर रात अचानक ढह गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है.
प्रशासन का मानना है कि रेस्क्यू अभियान पूरा करने में समय लग सकता है.
मुंबई के वसई इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए जुट गए. हादसे के बाद प्रशासन और बचाव दल ने मोर्चा संभाला. अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि नौ लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की दो टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार बचाव अभियान चला रही हैं. एनडीआरएफ के उप कमांडर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रात करीब 12 बजे जिला प्रशासन से इमारत गिरने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही टीमें घटनास्थल पर पहुँच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.
#WATCH | पालघर, महाराष्ट्र | वसई के नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा कल देर रात ढह गया, जिसके बाद बचाव कार्य जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2025
इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोगों को मलबे से निकाला गया है। pic.twitter.com/37KoY0LuCy
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब भी कम से कम पाँच लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं. अब तक कुल 11 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने इनमें से कुछ की हालत नाज़ुक बताई है.
प्रशासन का मानना है कि रेस्क्यू अभियान पूरा करने में समय लग सकता है. एनडीआरएफ अधिकारियों का कहना है कि आज का पूरा दिन और संभवतः कल तक बचाव कार्य जारी रहेगा. मौके पर भारी संख्या में दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तैनात हैं.
इमारत के गिरने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि इमारत का पिछला हिस्सा जर्जर हालत में था और लगातार बारिश के चलते यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले भी इमारत की खराब स्थिति को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
इस घटना के बाद वसई-विरार क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. आसपास की अन्य इमारतों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT