Updated on: 05 November, 2024 10:54 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
हाल ही में राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं. इस पर प्रणीति के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया.
सुशील कुमार शिंदे ने स्पष्ट किया है कि उनकी बेटी प्रणीति शिंदे और राहुल गांधी के बीच किसी तरह का विवाह संबंध नहीं है.
हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ प्रमुख अखबारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महाराष्ट्र की विधायक प्रणीति शिंदे की शादी को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. एक तस्वीर, जिसमें दोनों नेता एक दूसरे से हाथ मिलते दिखाई दे रहे हैं, इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिससे अफवाहों को और बल मिला है. इसी दौरान, इन अफवाहों पर प्रणीति शिंदे के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह से निराधार बताया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुशील कुमार शिंदे ने स्पष्ट किया है कि उनकी बेटी प्रणीति शिंदे और राहुल गांधी के बीच किसी तरह का विवाह संबंध नहीं है और इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “यह पूरी तरह से गलत खबर है. हमने भी अखबारों में यह खबर पढ़ी, लेकिन यह सिर्फ अफवाह है. पता नहीं, ऐसी खबरें क्यों चलाई जा रही हैं.”
सुशील कुमार शिंदे ने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से निराधार और भ्रामक बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी प्रणीति शिंदे लोकसभा में सांसद के रूप में राहुल गांधी की सहयोगी हैं, और उनके बीच एक अच्छे सहकर्मी का संबंध है. लेकिन केवल किसी के साथ काम करने से या तस्वीर में साथ दिखने से ऐसे संबंधों को गलत ढंग से प्रचारित करना न केवल अनुचित है, बल्कि असत्य भी है. उन्होंने स्पष्ट किया, "हाथ लग गया तो क्या हुआ? इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाना गलत है."
सुशील कुमार शिंदे के इस बयान के बाद उम्मीद है कि राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे के बारे में चल रही अफवाहें थम जाएंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT