Updated on: 04 April, 2025 09:12 AM IST | mumbai
मध्य रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें खासतौर पर मुंबई से रक्सौल, सहरसा और धनबाद जैसे लोकप्रिय गंतव्यों के लिए चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को आसानी हो सके.
Representational Image
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए मध्य रेलवे ने 72 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इससे पहले घोषित 986 ट्रेनों को मिलाकर अब कुल 1058 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलेंगी. इनमें से 278 ट्रेनें अनारक्षित होंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मध्य रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें खासतौर पर मुंबई से रक्सौल, सहरसा और धनबाद जैसे लोकप्रिय गंतव्यों के लिए चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को आसानी हो सके.
एलटीटी मुंबई - रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल (24 फेरे)
>> ट्रेन संख्या 05558: मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से हर गुरुवार सुबह 7:55 बजे रवाना होगी (10 अप्रैल से 26 जून 2025 तक). यह ट्रेन अगले दिन शाम 4:50 बजे रक्सौल पहुँचेगी.
>> ट्रेन संख्या 05557: रक्सौल से हर मंगलवार शाम 7:15 बजे रवाना होगी (8 अप्रैल से 24 जून 2025 तक). यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 5:50 बजे मुंबई पहुंचेगी.
>> मुख्य ठहराव: कल्याण, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज चोकी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बैरगनिया.
>> कोच संरचना: 2 एसी 2-टियर, 6 एसी 3-टियर, 7 स्लीपर, 4 सामान्य, 1 गार्ड ब्रेक वैन, 1 जनरेटर वैन.
एलटीटी मुंबई - सहरसा साप्ताहिक स्पेशल (24 फेरे)
>> ट्रेन संख्या 05586:
हर रविवार शाम 4:35 बजे LTT मुंबई से रवाना (13 अप्रैल से 29 जून 2025).
तीसरे दिन सुबह 9:00 बजे सहरसा पहुँचेगी.
>> ट्रेन संख्या 05585:
सहरसा से हर शुक्रवार शाम 5:45 बजे रवाना (11 अप्रैल से 27 जून 2025).
तीसरे दिन सुबह 5:30 बजे मुंबई पहुँचेगी.
मुख्य ठहराव: कल्याण, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज चोकी, दीन दयाल उपाध्याय जं., पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर.
कोच संरचना:
2 एसी 2-टियर, 6 एसी 3-टियर, 7 स्लीपर, 4 सामान्य, 1 गार्ड ब्रेक वैन, 1 जनरेटर वैन.
> एलटीटी मुंबई - धनबाद साप्ताहिक स्पेशल (24 फेरे)
>> ट्रेन संख्या 03380:
हर गुरुवार शाम 5:00 बजे LTT मुंबई से रवाना (10 अप्रैल से 26 जून 2025).
तीसरे दिन सुबह 8:00 बजे धनबाद पहुँचेगी.
>> ट्रेन संख्या 03379:
धनबाद से हर मंगलवार रात 11:00 बजे रवाना (8 अप्रैल से 24 जून 2025).
तीसरे दिन दोपहर 2:15 बजे मुंबई पहुँचेगी.
> मुख्य ठहराव: कल्याण, मनमाड, भुसावल, इटारसी, कटनी साउथ, सिंगरौली, रेणुकूट, गरवा रोड, डाल्टनगंज, लातेहार, बरका काना.
> कोच संरचना: 5 एसी 2-टियर, 10 एसी 3-टियर (इकोनॉमी), 5 एसी 3-टियर, 2 जनरेटर वैन.
> आरक्षण जानकारी
इन ट्रेनों के लिए 5 अप्रैल 2025 से आरक्षण शुरू होगा.
> आरक्षण www.irctc.co.in पर ऑनलाइन या सभी रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों पर किया जा सकता है.
> अनारक्षित टिकटें UTS ऐप या स्टेशन पर सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराए पर मिलेंगी.
विस्तृत समय और ठहराव की जानकारी के लिए:
NTES मोबाइल ऐप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT