Updated on: 10 March, 2025 10:03 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कहा, "मैं स्कोर को लेकर चिंतित नहीं हूं, विपक्ष का सफाया होने वाला है. यह मैच दुबई में हो रहा है, लेकिन इसके लिए वहां जाने की क्या जरूरत?"
X/Pics, ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray
शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को उत्तर-पूर्व मुंबई में आयोजित संकल्प शिविर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भाजपा की नीतियों की आलोचना की और दुबई में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने गए भाजपा नेताओं को घेरा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भाजपा नेताओं की दुबई यात्रा पर तंज
उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कहा, "मैं स्कोर को लेकर चिंतित नहीं हूं, विपक्ष का सफाया होने वाला है. यह मैच दुबई में हो रहा है, लेकिन इसके लिए वहां जाने की क्या जरूरत?" उन्होंने सवाल उठाया कि जब मैच टीवी पर देखा जा सकता है, तो भाजपा नेता और उनके परिवार के सदस्य इसे देखने दुबई क्यों गए?
ठाकरे ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदुत्व के रक्षक बताते हैं, वे पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे. उन्होंने जय शाह का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के परिवार के सदस्य इस मैच को देखने के लिए दुबई गए थे, लेकिन अगर उनकी या आदित्य ठाकरे की दुबई यात्रा होती, तो इसे बड़ा मुद्दा बना दिया जाता.
मोहन भागवत के मस्जिद जाने पर सवाल
उद्धव ठाकरे ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद जाने का भी जिक्र किया और कहा, "अगर मैं मस्जिद गया होता, तो भाजपा का क्या रुख होता?" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा और संघ दूसरों को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाते हैं, लेकिन खुद उनके कार्य विपरीत होते हैं.
कुंभमेळ्यात मोहन भागवत गेले नाही तर आम्ही कसे जाणार? pic.twitter.com/oJnwIJZGiZ
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) March 9, 2025
भाजपा की देशभक्ति पर हमला
भाजपा की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा केवल एक फर्जी नैरेटिव बनाकर देशभक्ति का दावा करती है. उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का स्पष्ट मत था कि जब तक पाकिस्तान भारत के प्रति सकारात्मक रवैया नहीं अपनाता, तब तक उसके साथ क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना चाहिए. लेकिन अब भाजपा उसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलते हुए हमें देशभक्ति का सबक सिखाने की कोशिश कर रही है.
ठाकरे ने आगे कहा, "जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई संबंध नहीं था, वे अब देशभक्ति के ठेकेदार बने हुए हैं. संघ के लोग केवल छतों पर लाठी-डंडे लेकर खड़े रहते हैं और हमें हिंदुत्व का ज्ञान देते हैं."
मालकाच्या मित्राचे खिसे भरणाऱ्या कामाला ठामपणे नकार द्यायला उद्धव ठाकरेच हवे! pic.twitter.com/Mv9ANsDLgp
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) March 9, 2025
भाजपा पर दोहरे रवैये का आरोप
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा और संघ का असली उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना है, न कि हिंदू धर्म की रक्षा करना. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा वास्तव में राष्ट्रवादी होती, तो वह पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाती, न कि सिर्फ चुनावी फायदे के लिए हिंदुत्व की राजनीति करती.
भाजपा हिंदुत्ववादी आहे, हेच फेक नरेटिव्ह आहे. pic.twitter.com/KyEd9Mrjti
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) March 9, 2025
शिवसेना नेता के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. भाजपा और शिवसेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, और आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT