Updated on: 10 January, 2025 02:08 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Chhota Rajan Admitted at AIIMS: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत खराब होने के बाद उसे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. तिहाड़ जेल में बंद राजन की बिगड़ती हालत को देखते हुए जेल प्रशासन ने तत्काल उपचार के लिए यह कदम उठाया.
X/Pics
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, छोटा राजन वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है और उसकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे तुरंत इलाज के लिए एम्स ले जाने का फैसला किया. छोटा राजन को एम्स में भर्ती कराने के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती गई. दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. एम्स के जिस वार्ड में छोटा राजन को भर्ती किया गया है, वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. वार्ड के बाहर बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मरीजों और डॉक्टरों की आवाजाही को भी सीमित कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
छोटा राजन को 2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया गया था. तब से वह कई संगीन मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है और फिलहाल तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहा है. जेल प्रशासन उसकी सुरक्षा को लेकर पहले से ही सतर्क था, क्योंकि वह अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े कई अहम रहस्यों का गवाह है.
एम्स प्रशासन ने भी इस स्थिति को गंभीरता से लिया है. छोटा राजन को भर्ती करने से पहले अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. डॉक्टरों की एक विशेष टीम को उसकी देखभाल के लिए नियुक्त किया गया है. छोटा राजन की मेडिकल स्थिति के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति गंभीर है और इलाज जारी है.
छोटा राजन का आपराधिक इतिहास
छोटा राजन का नाम देश के सबसे बड़े अंडरवर्ल्ड डॉनों में गिना जाता है. एक समय पर वह मुंबई अंडरवर्ल्ड का बड़ा चेहरा था. उसके खिलाफ हत्या, वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और धमकी जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं. हालांकि, 2015 में उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके आपराधिक साम्राज्य पर बड़ा असर पड़ा.
छोटा राजन की तबीयत बिगड़ने की खबर ने एक बार फिर उसके नाम को चर्चा में ला दिया है. उसकी स्वास्थ्य स्थिति और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. वहीं, इस मामले पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि अंडरवर्ल्ड के रहस्यों से जुड़े व्यक्ति का इस तरह से बीमार होना कई सवाल खड़े करता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT